25 करोड़ होगा खर्च

ओवरब्रिज का कुछ हिस्सा तोड़ कर होगा पुनर्निर्माण सिलीगुड़ी : एसजेडीए को लेकर विरोधी अनाप-शनाप और बेबुनियाद बात जनता के सामने न रखें. प्रमाण दें. झूठे आरोप लगाने पर तृणमूल कार्रवायी करेगी. वामपंथी पहले अपना पुराना 20 साल का इतिहास देख लें. लाल झंडा छोड़कर जिसने राजनीति की उसका क्या हश्र हुआ. उनकी राजनीति रक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2013 12:59 AM

ओवरब्रिज का कुछ हिस्सा तोड़ कर होगा पुनर्निर्माण

सिलीगुड़ी : एसजेडीए को लेकर विरोधी अनाप-शनाप और बेबुनियाद बात जनता के सामने न रखें. प्रमाण दें. झूठे आरोप लगाने पर तृणमूल कार्रवायी करेगी. वामपंथी पहले अपना पुराना 20 साल का इतिहास देख लें. लाल झंडा छोड़कर जिसने राजनीति की उसका क्या हश्र हुआ.

उनकी राजनीति रक्त रंजित है. वें हिंसा की राजनीति कर रहें है. सोनू पटेल, शिबू चौहान सहित कई केस खुल चुके है.

दर्जनों मर्डर केस पर कार्यवायी नहीं हुई. फाइलें बंद है. वें पहले अपना गिरेबान झांके. यह कहना है उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव का. वें रविवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहें थें.

मंत्री ने आज थाना मोड़ स्थित ओवरब्रीज का निरीक्षण किया. कारण इसका निर्माण ठीक ढंग से न होने के कारण व्यवसायियों को दिक्कत होती है. आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है. इसका कुछ हिस्सा तोड़कर उर्वसी सिनेमा हॉले से जोड़ा जाएगा. इसके लिए शायद 25 करोड़ खर्च आ सकता है.

उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को तृणमूल समर्थक आइएनटीटीयूसी की ओर से कृषक मजदूरों की मांग को लेकर जनसभा का आयोजन किया जाएगा. इसमें अखिल भारतीय तृणमूल के महासचिव व सांसद मुकुल राय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version