राजनीतिक दलों के बैनर-होर्डिंग हटाये गये

सिलीगुड़ी. विधानसभा चुनाव को देखते हुए सिलीगुड़ी में विभिन्न स्थानों पर लगे राजनीतिक दलों के पोस्टर-होर्डिंग को हटा दिया गया है. सिलीगुड़ी पुलिस के नेतृत्व में गुरुवार से ही इस अभियान की शुरुआत कर दी गयी है. शुक्रवार को हिलकार्ट रोड पर विभिन्न स्थानों से राजनीतिक दलों के बैनर व होर्डिंग हटा दिये गये. भाजपा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 8:23 AM
सिलीगुड़ी. विधानसभा चुनाव को देखते हुए सिलीगुड़ी में विभिन्न स्थानों पर लगे राजनीतिक दलों के पोस्टर-होर्डिंग को हटा दिया गया है. सिलीगुड़ी पुलिस के नेतृत्व में गुरुवार से ही इस अभियान की शुरुआत कर दी गयी है. शुक्रवार को हिलकार्ट रोड पर विभिन्न स्थानों से राजनीतिक दलों के बैनर व होर्डिंग हटा दिये गये. भाजपा, कांग्रेस, माकपा के अलावा सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के भी होर्डिंग सभी स्थानों से हटा दिये गये हैं.

इस अभियान की अगुवाई महकमा चुनाव अधिकारी तथा सिलीगुड़ी के एसडीओ राजनवीर सिंह कपूर कर रहे थे. होर्डिंग हटाओ अभियान में शामिल अधिकारियों का कहना है कि चुनाव आयोग ने सरकारी संपत्तियों पर लगे राजनीतिक दलों के होर्डिंग-बैनर हटाने का सख्त निर्देश दिया है. आनेवाले दिनों में विभिन्न स्थानों पर चुनावी दीवार लेखन को भी मिटा दिया जायेगा. यह अभियान मतदान संपन्न होने तक जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version