Advertisement
ममता का उत्तर बंगाल में चुनावी सफर 14 सेः गौतम
सिलीगुड़ी : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तणमूल कांग्रेस (तृकां) सुप्रीमो ममता बनर्जी का उत्तर बंगाल में चुनावी सफर 14 मार्च से शुरू होने जा रहा है. 18 मार्च यानी पांच दिनों तक दीदी उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी के अलावा तराई-डुवार्स व पहाड़ का चुनावी दौरा करेंगी. यह कहना है डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा सीट से तृकां उम्मीदवार […]
सिलीगुड़ी : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तणमूल कांग्रेस (तृकां) सुप्रीमो ममता बनर्जी का उत्तर बंगाल में चुनावी सफर 14 मार्च से शुरू होने जा रहा है. 18 मार्च यानी पांच दिनों तक दीदी उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी के अलावा तराई-डुवार्स व पहाड़ का चुनावी दौरा करेंगी. यह कहना है डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा सीट से तृकां उम्मीदवार व उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव का.
वह शनिवार को सिलीगुड़ी के सेवक मोड़ के नजदीक स्थित जिला पार्टी मुख्यालय विधान भवन में प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे. श्री देव ने कहा कि पांच दिवसीय दौरे के पहले दिन यानी 14 मार्च को दीदी के नेतृत्व में सिलीगुड़ी में नंदीग्राम दिवस मनाया जायेगा. इसके तहत शाम पांच बजे दार्जिलिंग मोड़ से विशाल पदयात्रा शहर में निकाली जायेगी, जो हाशमी चौक में पहुंचकर समाप्त होगी. इस पदयात्रा की अगुवायी खुद दीदी करेंगी.
श्री देव ने बताया कि इस पदयात्रा से पहले दीदी फांसीदेवा-विधाननगर विधानसभा क्षेत्र के घोषपुकुर में एक विराट जनसभा को संबोधित करेंगी और इस सीट से तृकां उम्मीदवार कारलोस लाकरा, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी सीट से उम्मीदवार अमर सिन्हा के समर्थन चुनाव प्रचार करेंगी. 15 मार्च को दीदी पहाड़ जायेंगी. इस दिन कार्सियांग में एक चुनावी जनसभा में शिरकत करेंगी और दार्जिलिंग विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार शारदा राई सुब्बा, कार्सियांग विधानसभा सीट की उम्मीदवार शांता छेत्री व कालिम्पोंग सीट से उम्मीदवार हर्क बहादुर छेत्री के समर्थन जनसभा को संबोधित करेंगी.
श्री देव ने बताया कि 15 मार्च की शाम को दीदी सिलीगुड़ी लौटकर 16 मार्च को डुवार्स के सफर में निकल जायेंगी. 16-17 मार्च दो दिन जलपाईगुड़ी, अलिपुरद्वार व कूचबिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. 18 मार्च को दीदी वापस सिलीगुड़ी आयेंगी और श्री देव के समर्थन और सिलीगुड़ी सीट के उम्मीदवार बाइचुंग भूटिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी. प्रेस-वार्ता के दौरान तृकां के दार्जिलिंग जिला (समतल) अध्यक्ष रंजन सरकार उर्फ राणा,उपाध्यक्ष संजय शर्मा, मदन भट्टाचार्य व अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement