वाम शासन में शिक्षकों को नहीं मिला सम्मान : गौतम

सिलीगुड़ी: वाम शासन में बंगाल के शिक्षकों को न तो अधिकार मिला और न ही उचित सम्मान, बल्कि उनका शोषण हुआ. यह कहना है तृणमूल कांग्रेस के नेता व मंत्री गौतम देव का. वह चुनाव से ठीक पहले रविवार को माटीगाड़ा के हरसुंदर हाइस्कूल कैंपस में तृकां के शिक्षक संगठन वेस्ट बंगाल तृणमूल सेकेण्ड्री टीचर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 7:49 AM
सिलीगुड़ी: वाम शासन में बंगाल के शिक्षकों को न तो अधिकार मिला और न ही उचित सम्मान, बल्कि उनका शोषण हुआ. यह कहना है तृणमूल कांग्रेस के नेता व मंत्री गौतम देव का. वह चुनाव से ठीक पहले रविवार को माटीगाड़ा के हरसुंदर हाइस्कूल कैंपस में तृकां के शिक्षक संगठन वेस्ट बंगाल तृणमूल सेकेण्ड्री टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित पहले जिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

श्री देव ने वामपंथियों पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि 34 वर्ष के वाम शासन में केवल बंगाल ही नहीं, बल्कि शिक्षा का मंदिर भी ‘लाल’ हुआ.

स्कूल-कॉलेजों में छात्रों एवं गुरुओं पर जानलेवा हमला हुआ. उन्होंने सम्मेलन के दौरान सोमवार को घोषपुकुर में ममता की जनसभा में अधिक-से-अधिक संख्या में शिरकत कर सफल बनाने की अपील की. सम्मेलन में प्रधान वक्ता के रूप में तृकां के दार्जिलिंग जिला (समतल) के अध्यक्ष रंजन सरकार, शिक्षा सेल के राज्य अध्यक्ष दिव्येंदु मुखर्जी, सचिव अजित नायक, महिला नेता ज्योत्सना अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. कार्यक्रम में सिलीगुड़ी से तृणमूल प्रत्याशी और जाने-माने फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया भी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version