7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाने के दुर्गानगर इलाके की घटना, माकपा समर्थक पर किया हमला, तृणमूल पर आरोप

सिलीगुड़ी: चुनाव की घोषणा होते ही मारकाट की राजनीति का आगाज सिलीगुड़ी में हो गया है. सिलीगुड़ी के प्रधान नगर थाना अंतर्गत दुर्गानगर इलाके में माकपा समर्थक को जान से मारने के प्रयास का आरोप सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस के समर्थक पर लगा है. घटना में माकपा समर्थक गंभीर रूप से घायल है. शनिवार रात […]

सिलीगुड़ी: चुनाव की घोषणा होते ही मारकाट की राजनीति का आगाज सिलीगुड़ी में हो गया है. सिलीगुड़ी के प्रधान नगर थाना अंतर्गत दुर्गानगर इलाके में माकपा समर्थक को जान से मारने के प्रयास का आरोप सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस के समर्थक पर लगा है. घटना में माकपा समर्थक गंभीर रूप से घायल है. शनिवार रात को ही प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिलीगुड़ी जिला अस्पताल से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घायल के परिजनों सहित इलाकावासियों ने प्रधाननगर थाने में हमलावरों पर नामजद प्राथमिकी करायी है.
चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से पुलिस बहुत संभलकर काम कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर तीन के दुर्गानगर इलाका निवासी माकपा समर्थक राजेश पुर्वे (26) पर उसी इलाके के तृणमूल समर्थक भागवत राय व उनके दो बेटों अर्जुन राय व राजा राय ने जान से मारने के इरादे से हमला किया. हमले में खुखरी जैसे किसी धारदार हथियार से कई वार किये गये. चिकित्सकों के अनुसार राजेश की स्थिति नाजुक है. मिजी जानकारी के मुताबिक यह घटना दोनों परिवारों की किसी पुरानी दुश्मनी का परिणाम है, लेकिन चुनाव के समय राजनीतिक पार्टियां इस घटना को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही हैं. घायल के परिजनों ने घटना के साथ तीन नंबर वार्ड तृणमूल अध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह के छोटे भाई सुनील सिंह का नाम भी जोड़ा है. परिवार का कहना है कि तृणमूल के कुछ लोग इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं.

घायल राजेश की बहन मामुनी कुमारी पुर्वे उर्फ रानी ने बताया कि शनिवार की देर रात करीब एक बजे भाई के कमरे से चीखने की आवाज सुनने के बाद जाकर मैंने देखा तो राजेश लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ा था. इसके बाद आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे और प्रधान नगर थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस काफी देरी से पहुंची. पुलिस के आने से पहले ही स्थानीय कुछ लोग राजेश को लेकर सिलीगुड़ी अस्पताल रवाना हो गये थे. रानी ने बताया कि गत सरस्वती पूजा के दिन गाना बजाने को लेकर भागवत के परिवार के साथ झमेला शुरू हुआ था. इसके बाद से भागवत के दोनों बेटे अर्जुन व राजा, रानी के साथ छेड़छाड़ करने लगे. घर से निकलने पर दोनों उसकी तस्वीर खींचने लगते एवं उस पर अभद्र टिप्पणी भी करते. इसे लेकर रानी ने प्रधान नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करानी चाही थी, लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया. इसके बाद रानी ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर के समक्ष अर्जी दी थी. इसके बाद भी भागवत के दोनों बेटे रानी को बर्बाद करने की धमकी दिया करते थे.

इस बारे में स्थानीय वार्ड पार्षद व सिलीगुड़ी नगर निगम के उपमेयर रामभजन महतो ने बताया कि चुनाव से पहले तृणमूल के लोग आतंक फैलाकर इलाके को दखल करना चाहते हैं. जबकि वाम मोरचा इलाके के लोगों के साथ है एवं हमलावरों के विरुद्ध प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग है. उन्होंने बताया कि पार्टी में चर्चा कर इस मामले को चुनाव आयोग तक पहुंचाया जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद पुलिस ने भागवत रायस अर्जुन राय व राजा राय को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि मामला संवेदनशील है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तृणमूल ने आरोप खारिज किया, आम घटना बताया
इधर तीन नंबर वार्ड तृणमूल अध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह ने तृणमूल कार्यकर्ताओं व समर्थकों पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है. श्री सिंह ने बताया कि एक आम आपराधिक घटना को राजनीतिक रंग देकर वाम मोरचा राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है. श्याम सुन्दर ने रानी को बदचलन बताते हुए कहा कि चौहान नामक एक लड़का राजेश के घर में बराबर आता-जाता रहता है. महाकाल पल्ली से दुर्गानगर आने वाले रास्ते पर भी खून के निशान पाये गये हैं. राजेश के साथ किसी और की हाथापाई महाकाल पल्ली इलाके में हुई है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी राजेश व रानी ने इलाके के कई सम्मानित लोगों के विरुद्ध बलात्कार की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel