सिलीगुड़ी़ : केंद्रयी बजट में उत्पाद शुल्क बढ़ाने के खिलाफ जारी जौहरियों की हड़ताल इस महीने की 26 तारीख तक जारी रहेगी़ सिलीगुड़ी में गहनों के कारोबारी तथा जौहरी पिछले काफी दिनों से हड़ताल पर हैं.
आंदोलन की आगे की रणनीति तय करने के लिए वृहत्तर सिलीगुड़ी स्वर्ण ओ रूपा व्यवसायी समिति की एक बैठक सिलीगुड़ी में संपन्न हुयी़ इस बैठक में संगठन के दो सौ से भी अधिक सदस्य शामिल हुए़ बैठक में केंद्र सरकार के निर्णय के खिलाफ 26 तारीख तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया़
संगठन के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंहल ने बताया है कि केंद्र के बजट प्रस्ताव से ज्वैलरी उद्योग को काफी नुकसान होगा़ जब तक सरकार यह प्रस्ताव वापस नहीं ले लेती,तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा़