नामांकन : 26 को परचा दाखिल कर सकते हैं अशोक भट्टाचार्य, सिलीगुड़ी में भी चुनावी अधिसूचना जारी

सिलीगुड़ी. राज्य विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनावी अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई है. इसके साथ ही सिलीगुड़ी सहित पूरे दार्जिलिंग जिले में राजनीतिक दलों की तत्परता तेज हो गई है. हर ओर चुनाव प्रचार जोरों पर है और बुधवार से सभी उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करने लगेंगे. पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2016 7:04 AM
सिलीगुड़ी. राज्य विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनावी अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई है. इसके साथ ही सिलीगुड़ी सहित पूरे दार्जिलिंग जिले में राजनीतिक दलों की तत्परता तेज हो गई है. हर ओर चुनाव प्रचार जोरों पर है और बुधवार से सभी उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करने लगेंगे. पहले दिन दार्जिलिंग जिले के 6 विधानसभा में से कहीं से भी किसी के नामांकन दाखिल करने की कोई खबर नहीं है.

पहले दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लेने का काम शुरू किया है. जिला चुनाव कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दार्जिलिंग जिले में पांच स्थानों पर उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. कालिम्पोंग विधानसभा सीट के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार कालिम्पोंग एसडीओ कार्यालय में अपना दाखिल कर सकते हैं. इसके अलावा दार्जिलिंग विधानसभा क्षेत्र के लिए दार्जिलिंग एसडीओ कार्यालय तथा कर्सियांग विधानसभा क्षेत्र के लिए कर्सियांग के एसडीओ कार्यालय में नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था की गई है. सिलीगुड़ी में माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी, सिलीगुड़ी तथा फांसीदेवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. सिलीगुड़ी एसडीओ कार्यालय में अभी से ही सुरक्षा के तगड़े इंतजाम कर लिये गये हैं.

तीन विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों द्वारा यहां नामांकन दाखिल करने की वजह से एसडीओ कार्यालय में विशेष व्यवस्था की गई है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 मार्च को दोपहर बाद तीन बजे तक है. नामांकन पत्रों की जांच 30 मार्च को की जायेगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि एक अप्रैल को दोपहर बाद तीन बजे तक है. जिला चुनाव अधिकारी तथा दार्जिलिंग के डीएम अनुराग श्रीवास्तव का कहना है कि शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है.

इसके लिए पर्यवेक्षकों की स्पेशल टीम के साथ दो दौर की बैठक हो चुकी है. दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी में बैठक कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया गया. उन्होंने बताया है कि सभी मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी. केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवान पहले से ही विभिन्न स्थानों पर रूटमार्च कर रहे हैं. श्री श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले के कुल 6 विधानसभा सीटों में मतदान के लिए 1633 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. मतदान केन्द्रों की सबसे अधिक संख्या दार्जिलिंग विधानसभा सीट के अंतर्गत है. यहां कुल 317 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. सिलीगुड़ी में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 238 है. इस बीच, चुनाव कार्यों पर निगरानी रखने के लिए सभी पर्यवेक्षक यहां पहुंच गये हैं.


दार्जिलिंग जिले में कुल पांच पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है. दिल्ली के चीफ इलेक्ट्रोल ऑफिसर डॉ चन्द्र भूषण कुमार इस टीम के प्रमुख हैं, जबकि टीम के अन्य सदस्यों में दिल्ली के ही एडिशनल चीफ इलेक्ट्रोल ऑफिसर राजेश गोयल का नाम प्रमुख है. इसके अलावा चुनाव में पुलिस टीम पर निगरानी रखने के लिए उत्तर प्रदेश के आईपीएस अधिकारी अमित चन्द्रा इसमें शामिल हैं. टीम के दो अन्य सदस्यों का नाम राकेश कुमार तथा पीसी शर्मा है. इस बीच, विभिन्न राजनीतिक दलों से मिली जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार 25 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस सीट पर उनका मुकाबला माकपा तथा कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार अशोक भट्टाचार्य के साथ है. अशोक भट्टाचार्य 26 मार्च को अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. जिले में दो सीटों से कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी सीट से चुनाव लड़ रहे शंकर मालाकार तथा फांसीदेवा से चुनाव लड़ रहे सुनील तिरकी 28 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version