जाली नोट तस्कर को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला

मालदा: जाली नोट के तस्कर को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. इतना ही नहीं, पुलिस की मदद के लिए गये केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों को भी निशाना बनाया गया. यह घटना रविवार को तड़के कालियाचक थाना के अधीन गोपालगंज ग्राम पंचायत के मोहब्बतपुर गांव में घटी. यह गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 1:53 AM
मालदा: जाली नोट के तस्कर को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. इतना ही नहीं, पुलिस की मदद के लिए गये केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों को भी निशाना बनाया गया. यह घटना रविवार को तड़के कालियाचक थाना के अधीन गोपालगंज ग्राम पंचायत के मोहब्बतपुर गांव में घटी.
यह गांव भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम जब नकली नोटों के कुख्यात कारोबारी आसिफ अली (45) को गिरफ्तार कर लौट रही थी, तभी 50 से 60 लोगों ने पुलिस जीप पर हमला कर दिया. पुलिस को बचाने गये केंद्रीय बलों के जवानों पर भी पत्थबाजी की गयी. बाद में बड़ी संख्या में पुलिस बल तथा केंद्रीय बलों के जवान मौके पर पहुंचे. उसके बाद सभी बदमाश फरार हो गये. गिरफ्तार आसिफ अली के पास से एक लाख 92 हजार 500 रुपये का जाली नोट भी बरामद हुआ है. यह सभी नोट 500 तथा हजार रुपये के हैं. कालियाचक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाली नोट के कारोबारी को पकड़ने के लिए मोहब्बतपुर गांव में अभियान चलाया. चुनाव कार्यों के लिए आये केंद्रीय बलों के जवानों को भी पुलिस वाले अपने इस अभियान में साथ ले गये थे. आसिफ अली को उसके घर से दबोच लिया गया. घर की तलाशी लेने पर जाली नोट भी बरामद किये गये.

जीप में बैठाकर पुलिस वाले उसे कालियाचक थाना ला रहे थे. रास्ते में ही 50 से 60 बदमाशों ने पुलिस जीप को रोक लिया और गिरफ्तार आसिफ अली को छुड़ाकर ले जाने लगे. विरोध करने पर पुलिस वालों के साथ मारपीट की गयी. तब तक पीछे की गाड़ी से आ रहे केंद्रीय बल के जवान मौके पर पहुंच गये थे. जवानों ने भीड़ को खदेड़ा. दूर जाकर सभी लोग केंद्रीय बल के जवानों पर पत्थरबाजी करने लगे. इस पत्थरबाजी में कई जवानों को चोटें भी आयी हैं.

पुलिस जीप में भी तोड़-फोड़ की गयी. उस समय मौके पर अधिक पुलिस वाले और जवान नहीं थे. वायरलेस पर इस बात की सूचना गोलापगंज फांड़ी को दी गयी. घटनास्थल से यह फांड़ी चार किलोमीटर दूर है. खबर मिलते ही मौके पर पुलिस वाले तथा केंद्रीय बल के अतिरिक्त जवान पहुंच गये. उसके बाद सभी बदमाश भाग खड़े हुए. पुलिस जाली नोटों के कारोबारी आसिफ अली को लेकर थाने आ गयी. उसके साथ पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक सैयद बकार रजा ने बताया है कि पुलिस टीम पर हमले की घटना घटी है, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ है. मोहब्बतपुर इलाके में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही केंद्रीय बल के जवान भी रूटमार्च कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version