मतदाताओं को प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू
सिलीगुड़ी. कुचबिहार जिले को छोड़कर उत्तर बंगाल के अन्य सभी जिलों समेत सिलीगुड़ी में 17 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होना तय है. इसी के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाताओं को वोट डालने एवं जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू हो गया है. मंगलवार को सिलीगुड़ी के छह नंबर वार्ड […]
सिलीगुड़ी. कुचबिहार जिले को छोड़कर उत्तर बंगाल के अन्य सभी जिलों समेत सिलीगुड़ी में 17 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होना तय है. इसी के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाताओं को वोट डालने एवं जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू हो गया है.
मंगलवार को सिलीगुड़ी के छह नंबर वार्ड अंतर्गत महानंदापाड़ा के डांगीपाड़ा में चुनाव कर्मचारियों ने मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक किया. साथ ही मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) में सटीक बटन दबाने की जानकारी भी दी. इसके अलावा अगर मतदाताओं को उनके क्षेत्र का कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं है तो नोटा लिखा बटन दबाने की जानकारी भी दी गयी.
इस बार के चुनाव में पहली बार वोट देनेवाले युवा मतदाताओं में प्रशिक्षण लेने की अधिक उत्सुकता देखी गयी. आज शहर के अन्य कई इलाकों में भी चुनाव कर्मचारी मतदाताओं को प्रशिक्षण देते देखे गये.