सिलीगुड़ी: दो दिवसीय गणगौर मेले का आयोजन
सिलीगुड़ी़ लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर फेमिना द्वारा आज से दो दिवसीय गणगौर मेले का आयोजन किया गया़ इसका उद्घाटन इंटरनेशनल डायरेक्टर जी एस होरा,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पी के शाह,निर्मल गिदड़ा,श्रवण चौधरी ने किया़ इस अवसर पर पीसी मस्करा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे़. संगठन की पीआरओ सुनिता गुप्ता ने उक्त आशय की जानकारी देते […]
सिलीगुड़ी़ लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर फेमिना द्वारा आज से दो दिवसीय गणगौर मेले का आयोजन किया गया़ इसका उद्घाटन इंटरनेशनल डायरेक्टर जी एस होरा,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पी के शाह,निर्मल गिदड़ा,श्रवण चौधरी ने किया़ इस अवसर पर पीसी मस्करा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे़.
संगठन की पीआरओ सुनिता गुप्ता ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि लगाता पांच वर्षों से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है़ उन्होने बताया कि आज के उद्घाटन समारोह में क्लब की अध्यक्ष अमिता चतुर्वेदी,आशा बंसल,आशा अग्रवाल,रेणु अग्रवाल आदि भी उपस्थित थीं. सभी ने मेले के आयोजन में सहयोग किया है़