19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अराजकता: सिलीगुड़ी में देश विरोधी पोस्टर लगने से खलबली, कावाखाली में भारी तनाव व्याप्त

सिलीगुड़ी के निकट माटीगाड़ा थाना इलाके के कावाखाली बाजार इलाके में “भारत विरोधी” पोस्टर लगे होने की वजह से चारों तरफ खलबली मच गयी. इस इलाके के लोग जब सुबह बाजार की ओर आये, तो कई स्थानों पर इंडिया गो बैक और पाकिस्तान जिंदाबाद लिखे नारों वाले पोस्टरों को विभिन्न स्थानों पर लगा देखा. देखते […]

सिलीगुड़ी के निकट माटीगाड़ा थाना इलाके के कावाखाली बाजार इलाके में “भारत विरोधी” पोस्टर लगे होने की वजह से चारों तरफ खलबली मच गयी. इस इलाके के लोग जब सुबह बाजार की ओर आये, तो कई स्थानों पर इंडिया गो बैक और पाकिस्तान जिंदाबाद लिखे नारों वाले पोस्टरों को विभिन्न स्थानों पर लगा देखा. देखते ही देखते इस बात की खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई. सूचना मिलते ही मेडिकल आउट पोस्ट की पुलिस भी मौके पर पहुंची.

सिलीगुड़ी: काफी देर तक जांच के बाद पता चला कि भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा यह पोस्टर लगाये गये हैं. हालांकि एबीवीपी ने इस पोस्टर को माकपा तथा वाम मोरचा पर निशाना साधने के लिए लगाया था.

एबीवीपी ने इस तरह के नारों के साथ माकपा के जुड़े होने को प्रमाणित करने के लिए ऐसे पोस्टर लगाये थे. जब तक इस मामले का खुलासा है, तब तक चारों तरफ खलबली मच गई थी. पुलिस के तमाम आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये थे. इसके अलावा चुनावी आचार संहिता पर नजर रख रही चुनाव आयोग की टीम भी मौके पर पहुंच गई.

यह टीम भी अलग से इस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों तथा विरोधियों ने इस पोस्टर को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. पोस्टर के नीचे बंगाल को बचाने के लिए वोट देने की अपील भी की गई है. इसके अलावा पोस्टर में सबसे ऊपर देशद्रोही कम्युनिस्ट हटाओ, देश बचाओ के नारे लिखे गये हैं. इसके अलावा पोस्टर में माकपा तथा पाकिस्तान के झंडे भी लगे हुए हैं. संसद हमले के दोषी अफजल गुरू को भी पोस्टर में दिखाया गया है. इन सबको देखने के बाद ऐसा लगता है कि यह पोस्टर पूरी तरह से देश विरोधी हैं. स्थानीय लोगों तथा पुलिस अधिकारियों का मानना है कि भले ही एबीवीपी ने इस पोस्टर के बदौलत माकपा को नीचा दिखाने की कोशिश की हो, लेकिन पोस्टर देखने के बाद साफ तौर पर प्रतीत होता है कि यह पोस्टर देश के खिलाफ लगाये गये हैं.

पुलिस ने इस सिलसिले में समर बर्मन नामक एक भाजपा समर्थक को हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उसने पुलिस को बताया है कि भाजपा के अंचल अध्यक्ष मणि सरकार के कहने पर उसने ये पोस्टर लगाये हैं. मणि सरकार ने रात में ही यह पोस्टर उपलब्ध करा दिये थे. वह पैसे लेकर पोस्टर लगाने का काम कर रहा था. स्थानीय निवासी लक्ष्मीकांत विश्वास का कहना है कि सुबह जब वह बाजार की ओर आये, तो उन्होंने ऐसे पोस्टर लगे देखे. पोस्टरों को देखने से साफ तौर पर लगता है कि देश के विरोध में ये लगाये गये हैं.

उन्होंने ही अन्य लोगों को इस बात की जानकारी दी. उसके बाद ही कावाखाली बाजार इलाके में स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. श्री विश्वास ने कहा है कि इस तरह के पोस्टर लगाने के पीछे जो लोग भी शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. स्थानीय पंचायत समिति के सदस्य केशवचन्द्र सिंह ने कहा है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. माकपा समर्थित युवा संगठन डीवाईएफआई के सचिव जगदीश राय का कहना है कि भाजपा एक साम्प्रदायिक पार्टी है. विधानसभा चुनाव के समय भाजपा माहौल खराब करना चाहती है. इसी वजह से इस तरह के पोस्टर लगाये गये हैं. जो भी इस मामले में शामिल है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. फिलहाल उस इलाके से पुलिस ने सभी पोस्टरों को हटा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एबीवीपी ने पोस्टर लगाने की बात कबूली
सिलीगुड़ी से सटे माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के कावाखाली इलाके में देश विरोधी नारों वाले बैनर लगाने की बात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कबूली है. एबीवीपी के सिलीगुड़ी जिला संगठन मंत्री अनुप भदानी ने कहा कि यह पोस्टर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से लगाया गया है. एबीवीपी मतदाताओं से देश विरोधी ताकतों का समर्थन न करने की गुजारिश करती है. श्री भदानी का कहना है कि बैनर में जितने देश विरोधी नारों को दर्शाया गया है यह सभी नारे विभिन्न सालों में वाम मोरचा के विभिन्न घटक दलों एवं उनके छात्र संगठनों द्वारा लगाये गये हैं. इस बैनर के माध्यम से खासकर छात्र एवं युवा मतदाताओं को देश द्रोहियों से सतर्क रहने और अपना बहुमूल्य वोट सोच-समझकर डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें