गुस्सा: विवेकानंद फ्लाइओवर के टूटने पर भाजपाई भी भड़के, कहा ममता लें नैतिक जिम्मेदारी
सिलीगुड़ी. कोलकाता विवेकानंद फ्लाइ ओवर के टूटने पर वाम मोरचा के बाद अब भाजपाई भी भड़क उठे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेने और इस मार्मिक घटना को लेकर गंदी राजनीति न करने की नसीहत भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के सचिव कन्हैया पाठक ने दी है. श्री पाठक ने […]
सिलीगुड़ी. कोलकाता विवेकानंद फ्लाइ ओवर के टूटने पर वाम मोरचा के बाद अब भाजपाई भी भड़क उठे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेने और इस मार्मिक घटना को लेकर गंदी राजनीति न करने की नसीहत भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के सचिव कन्हैया पाठक ने दी है.
श्री पाठक ने शुक्रवार को मीडिया के सामने कहा कि भाजपा बड़े दुःख के साथ इस हादसे पर अफसोस जाहिर करती है. साथ ही हादसे में मारे गये लोगों के आत्मा की शांति की कामना करती है. श्री पाठक ने राज्य सरकार से मृत परिवारों व घायलों को उचित मुआवजा देने की मांग की.
उन्होंने कहा कि घटिया सामानों का इस्तेमाल एवं बगैर सही तकनीकि के फ्लाइ ओवर, सेतुओं का निर्माण कर सरकार लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है. साथ ही उन्होंने हादसे की सीबीआइ जांच कराने और दोषियों को कड़ी-से-कड़ी सजा देने की गुजारिश की है. ऐसा न होने पर उन्होंने ममता सरकार के विरूद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी है.