1.28 करोड़ का रक्त चंदन जब्त

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी कस्टम की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर शाम फांसीदेवा थाना इलाके के ल्यूसीपोखरी में एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें जांच के बाद 248 पीस रक्त चंदन की लकड़ी बरामद की गयी, जो आलू के बोरे के अंदर छिपा कर रखी गयी थी. इस मामले में दो तस्करों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2013 9:01 AM

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी कस्टम की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर शाम फांसीदेवा थाना इलाके के ल्यूसीपोखरी में एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें जांच के बाद 248 पीस रक्त चंदन की लकड़ी बरामद की गयी, जो आलू के बोरे के अंदर छिपा कर रखी गयी थी.

इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें नीरज पांडेय व श्रीनिवास शामिल हैं. दोनों बिहार के छपरा जिले के रहले वाले हैं. गिरफ्तार तस्करों से मिली जानकारी के अनुसार, चंदन लकड़ी को पहले मणिपुर भेजा जाना था, वहां से मोरे बार्डर से म्यांमार ले जाकर लकड़ी को चीन भेजने की योजना थी. इसके पहले ही कस्टम को कामयाबी हासिल हो गयी. कस्टम की टीम ने तस्करों के मंसूबे को नाकाम कर दिया.

कस्टम अधिकारी रतन सिंह ने बताया कि तस्करी रोकने के लिए कस्टम की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रक्त चंदन की मांग चीन में बहुत ज्यादा है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ चल रही है.

Next Article

Exit mobile version