सेक्टर ऑफिसरों पर चुनाव आयोग की कड़ी निगरानी
जलपाईगुड़ी. निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण रूप से मतदान कराने को लेकर जिला चुनाव कार्यालय ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है. चुनाव कार्य में लगे सरकारी कर्मचारी किसी प्रकार की गड़बड़ी न कर सके, इस पर विशेष निगाह रखने की तैयारी की जा चुकी है. जिला चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मतदान के दिन […]
मोबाइल लोकेशन पता करने के लिए नये तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है. मतदान के दिन सेक्टर अधिकारी कहां गये, और कितने समय तक रूके, इसकी जानकारी प्राप्त की जायेगी. अगर वह एक ही स्थान पर बहुत समय तक बैठे रहे, तो तत्काल उनके खिलाफ चुनाव आयोग अलर्ट जारी करेगा. जलपाईगुड़ी जिले में 17 अप्रैल को मतदान होना है. पूरे जिले में 16 लाख 79 हजार 389 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करीब-करीब पूरी की जा चुकी है.
विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम भी पूरा हो गया है. पूरे जिले के प्रमुख शहरों में मुख्य मार्ग पर तथा भीड़-भाड़वाले इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इन कैमरों पर निगरानी रखने के लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है. किसी भी तरह की गड़बड़ी की खबर की जानकारी कंट्रोल रूम के अधिकारी तत्काल प्राप्त कर सकेंगे. सेक्टर ऑफिसरों के मोबाइल लोकेशन पर नजर रखने के लिए नयी तकनीक ट्रैकिंग सिस्टम की शुरूआत की गई है. चुनाव कार्यों के लिए जिले भर में 183 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किये जायेंगे. एक सेक्टर ऑफिसर 10 से 12 मतदान केन्द्रों पर निगरानी करेंगे. इनके इलाके में कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी भी इन्हीं की होगी.