Loading election data...

भाजपा उम्मीदवार रथींद्र बोस ने लगाया आरोप, कहा विकास नहीं, हर ओर समस्याओं का अंबार

सिलीगुड़ी. डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार रथीन्द्र बोस ने तृणमूल नेता तथा उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव पर जमीन माफिया के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. गौतम देव इसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. रथीन्द्र बोस ने कहा कि गौतम देव विकास के दावे कर आम लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 1:33 AM

सिलीगुड़ी. डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार रथीन्द्र बोस ने तृणमूल नेता तथा उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव पर जमीन माफिया के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. गौतम देव इसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. रथीन्द्र बोस ने कहा कि गौतम देव विकास के दावे कर आम लोगों से वोट मांग रहे हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं हुआ है.

हर तरफ समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. गौतम देव अपने आप को उत्तर बंगाल का मुख्यमंत्री मानते हैं. उसके बाद भी अपने ही विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं कर पाये. श्री बोस मंगलवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि डाबग्राम-फूलबाड़ी इलाके में सिर्फ मुख्य सड़क बनाये गये हैं और इसी को विकास कहा जा रहा है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़कें बनवा कर गौतम देव भूमाफियाओं को लाभ पहुंचा रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के कई नेता इन दिनों जमीन के धंधे से जुड़े हुए हैं. एक बार सड़क बन जाने के बाद वहां के जमीन की कीमत काफी बढ़ जाती है. उसके बाद सस्ती जमीन को मोटी कीमत में तृणमूल कांग्रेस के नेता बेचने में लगे हुए हैं. श्री बोस ने आगे कहा कि चुनाव की घोषणा से पहले गौतम देव ने ताबड़तोड़ विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास कर मतदाताओं को बरगलाने की कोशिश की. कच्ची सड़कों पर बालू-गिट्टी भरकर मतदाताओं को बेबकूफ बनाया गया. अब इसकी कलई खुलने लगी है. वास्तविकता यह है कि गौतम देव ने अपने इलाके में विकास का काम नहीं किया है.

पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है. वह अपने विधानसभा क्षेत्र में पांच वर्ष तक मंत्री रहते एक अस्पताल नहीं बनवा सके. इलाके में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरायी हुई है. निकासी व्यवस्था ठीक नहीं रहने की वजह से हर ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है.

श्री बोस ने इलाके के रामकृष्णपल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि इस इलाके में विकास का कोई काम नहीं हुआ है. वह अपने चुनाव प्रचार के सिलसिले में विभिन्न इलाकों में जा रहे हैं उसके बाद यह सच्चाई सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि रामकृष्णपल्ली के लोग अभी भी बांस की पुलिया से आवाजाही कर रहे हैं. गौतम देव ने पुल निर्माण का शिलान्यास तो किया लेकिन काम शुरू कराने की कोशिश नहीं की.

Next Article

Exit mobile version