Loading election data...

चुनावी दावंपेंच: सिद्धार्थनाथ सिंह ने मोदी के सभास्थल का लिया जायजा, राज्य की तृणमूल सरकार को घेरा

सिलीगुड़ी: पहले चरण के मतदान से साबित होता है कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का जनाधार कम हुआ है. यह दावा भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश में पार्टी के सह प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने किया है. उनका कहना है कि राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 80 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 1:33 AM
सिलीगुड़ी: पहले चरण के मतदान से साबित होता है कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का जनाधार कम हुआ है. यह दावा भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश में पार्टी के सह प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने किया है. उनका कहना है कि राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 80 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो कि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले 3 से 4 प्रतिशत कम है. इससे यह जाहिर है कि ममता बनर्जी के जनाधार में कमी आयी है.
उन्होंने कहा कि पहले चरण का मतदान राज्य के पिछले कुछ चुनाव के मुकाबले काफी शांतिपूर्ण रहा है. भाजपा पहले चरण के मतदान से संतुष्ट है एवं चुनाव आयोग को धन्यवाद देती है. इसके अलावा श्री सिंह ने कोलकाता के पोस्ता इलाके में फ्लाइओवर गिरने की घटना को लेकिर माकपा-कांग्रेस गंठबंधन के साथ ही तृणमूल सरकार को भी घेरा. इस प्रसंग में उन्होंने कहा कि ब्रिज माकपा व तृणमूल सरकार के समय में निर्माणाधीन है. इस घटना की जिम्मेदारी दोनों की है. सिलीगुड़ी सीट के कांग्रेस समर्थित माकपा उम्मीदवार व माकपा सरकार के तत्कालीन नगर विकास मंत्री अशोक भट्टाचार्य पर निशाना साधते हुए कहा कि ब्रिज का शिलान्यास माकपा सरकार ने किया था. उस समय अशोक भट्टाचार्य राज्य के नगर विकास मंत्री थे. माकपा सरकार पर आरोप लगाते हुए श्री सिंह ने कहा कि माकपा सरकार ने ब्रिज बनाने की जिम्मेदारी जिस कंपनी को सौंपी थी, वह पहले से ही ब्लैक लिस्टेड थी. इसका जवाब अशोक भट्टाचार्य को देना होगा़ इधर, सिलीगुड़ी के निकट गोसाइंपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक चुनावी जनसभा की तैयारी जोरो पर है.

श्री सिंह इसी जनसभा की तैयारी का जायजा लेने सिलीगुड़ी पहुंचे थे. मैदान व मंच का जायजा लेकर उन्होंने बताया कि गुरूवार की दोपहर मंच को सुरक्षा एजेंसी के हवाले कर दिया जाएगा. जिला प्रशासन पर असहयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सात अप्रैल को नरेंद्र मोदी गोसाइंपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में प्रधानमंत्री को सुनने के लिये काफी लोग आयेंगे. भाजपा ने लोगों को लाने तथा ले जाने के लिए सात सौ बसें चलाने की अनुमति जिला प्रशासन से मांगी,जिसे खारिज कर दिया गया़ उनके साथ दार्जिलिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया भी थे.

Next Article

Exit mobile version