आज डीआरएम कार्यालय के सामने धरना देंगे रेलवे इंजीनियर

सिलीगुड़ी. सातवें वेतन आयोग के सिफारिशों के विरोध में पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी रेलवे के इंजीनियर धरना-प्रदर्शन करेंगे. यह जानकारी एनएफ रेलवे इंजीनियर एसोसिएशन के ब्रांच सचिव बी. दासगुप्ता ने दी है. उन्होंने बताया है कि संगठन में शामिल इंजीनियर छह तारीख बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी स्थित डीआरएम के एरिया ऑफिस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 1:33 AM
सिलीगुड़ी. सातवें वेतन आयोग के सिफारिशों के विरोध में पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी रेलवे के इंजीनियर धरना-प्रदर्शन करेंगे. यह जानकारी एनएफ रेलवे इंजीनियर एसोसिएशन के ब्रांच सचिव बी. दासगुप्ता ने दी है.

उन्होंने बताया है कि संगठन में शामिल इंजीनियर छह तारीख बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी स्थित डीआरएम के एरिया ऑफिस में सांकेतिक भूख हड़ताल करेंगे. छह तारीख को ही पूरे देश में रेलवे के इंजीनियर हरेक डीआरएम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन तथा सांकेतिक भूख हड़ताल कर रहे हैं. श्री दासगुप्ता ने कहा कि वह लोग सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का विरोध कर रहे हैं. वेतन आयोग की सिफारिशों से रेलवे के इंजीनियरों को कोई लाभ नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version