बीएसएफ ने सात बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार
सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. जहां सीमा सुरक्षा बल के जवान कई जिलों में चुनावी ड्यूटी में तैनात हैं. वहीं सरहद पर भी पुख्ता चाकचौबंद तरीके से सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं. 199 वीं वाहिनी के जवानों ने खुफिया सूचना […]
सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. जहां सीमा सुरक्षा बल के जवान कई जिलों में चुनावी ड्यूटी में तैनात हैं. वहीं सरहद पर भी पुख्ता चाकचौबंद तरीके से सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं. 199 वीं वाहिनी के जवानों ने खुफिया सूचना के आधार पर सफेद रंग की एक महिंद्रा मैक्सिमो गाड़ी से 7 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये लोग बांग्लादेश के राजशाही जिला के रहनेवाले हैं.
बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार, इनके नाम कृष्ण टोपो (12),सनातन सरदार(32), जगहरी सरदार(55), महारानी सरदार(16), सरला सरदार( 45 ), कल्पना सरदार( 30 ) हैं एवं एक चार वर्षीय बच्ची भी इनके साथ थी़ प्राथमिक पूछताछ एवं जांच के दौरान गिरफ्तार व्यक्तियों से भारतीय तथा बांग्लादेशी मुद्रा, मोबाइल फोन- 4 , भारतीया सीम-4, बांग्लादेशी सीम-2 बरामद किये गये.
चैकाने वाला तथ्य तब सामने आया जब इनके पास से 81 नकासीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बनगोरिया गांव जिला नदिया का भारतीय चुनाव आयोग द्वारा पांच जनवरी 2015 को जारी मतदाता पहचान पत्र मिला़