मादक चाय पिला कर युवक को लूटा

मालदा: मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज कराने आये दो मरीजों के परिजन बदमाशों के चंगुल में फंसकर सबकुछ खो दिया. आज तड़के मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल परिसर में इस घटना के बाद हालात तनावपूर्ण हो गया. अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर मरीज व उनके परिजनों ने सवाल उठाया. अस्पताल के बाहर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2013 8:59 AM

मालदा: मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज कराने आये दो मरीजों के परिजन बदमाशों के चंगुल में फंसकर सबकुछ खो दिया. आज तड़के मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल परिसर में इस घटना के बाद हालात तनावपूर्ण हो गया.

अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर मरीज व उनके परिजनों ने सवाल उठाया. अस्पताल के बाहर पुलिस कैंप रहने के बावजूद इस तरह की घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक परिवार गर्भवती महिला को अस्पताल में भरती कराया था. अस्प्ताल के निकट रोगी सहायता केंद्र के सामने मरीज के परिजन आराम कर रहे थे. आज सुबह नींद से उठकर उन्होंने देखा कि उनके रुपये, मोबाइल कुछ भी नहीं है. सबकुछ खोकर बाबलू हुसैन व साधन मंडल पुलिस के पास पहुंचे. बाबलू हुसैन दक्षिण दिनाजपुर जिले के वंशीहारी थाना के कुशमंडी ब्लॉक के रहनेवाले है. गुरुवार वह अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज आये थे.

वहीं साधन मंडल कालियाचक थाना के रामनगर गांव से गर्भवती पत्नी को लेकर आये थे. रात साढ़े 11 बजे के आसपास एक अज्ञात युवक उनके पास आकर सोया था. अज्ञात युवक ने कहा था उसका कोई रिश्तेदार अस्पताल में भरती है. युवक ने दोनों को चाय पिलायी थी. चाय पीने के बाद ही दोनों सो गये और मौका देखकर युवक सबकुछ उड़ा ले गया. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का इंतजाम किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version