हावड़ा : हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर छह में दूषित पेयजल से बीमार लोगों की संख्या और बढ़ गयी है. 200 से ज्यादा लोग पीलिया व अन्य रोगों से ग्रसित हो गये हैं.
स्थानीय पार्षद वाणी सिंह राय ने बताया कि पूरी तरह से खराब हो चुकी जलापूर्ति पाइप लाइन को बदलने का काम शुरू कर दिया गया है. फिलहाल पेयजल की आपूर्ति टैंकरों से लाकर की जा रही है. शनिवार को स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन के प्रतिनिधि वार्ड में आये थे.
उन्होंने लोगों की स्वास्थ्य जांच की. इस बाबत हावड़ा के सीएमओएच देवाशीष राय ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.