बस में गोली चलाने के मामले में दो को पुलिस रिमांड

मालदा: मालदा के पाकुआ इलाके में रात में गोली चलाने की घटना में गिरफ्तार केपीपी नेता सुभाष बर्मन व पूर्व केएलओ उग्रवादी फलेन बर्मन को सीजीएमअदालत ने 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. नौ जनवरी को फिर से इन्हें अदालत में पेश किया जायेगा. इनकी पेशी के समय अदालत में बड़ी संख्या में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 9:26 AM

मालदा: मालदा के पाकुआ इलाके में रात में गोली चलाने की घटना में गिरफ्तार केपीपी नेता सुभाष बर्मन व पूर्व केएलओ उग्रवादी फलेन बर्मन को सीजीएमअदालत ने 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

नौ जनवरी को फिर से इन्हें अदालत में पेश किया जायेगा. इनकी पेशी के समय अदालत में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ थी. गिरफ्तार सुभाष बर्मन की बेटी स्मिता बर्मन ने आज बताया कि उनके पिता को षडयंत्र के तहत फंसाया गया है. उनका केएलओ से कभी संपर्क नहीं था. बल्कि केएलओ चीफ मलखान सिंह ने कई बार उनके पिता को मारने की कोशिश की थी. इस बारे में पुलिस भी कई बार उनके घर में आकर सतर्क किया था. अब पुलिस कह रही है कि उनके पिता ने मलखान सिंह के साथ बैठक की है.

यदि ऐसा है तो फिर पुलिस ने रंगे हाथ क्यों नहीं गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ के लिए बुलाने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का दावा है कि इनका हाथ फायरिंग में है. जांच के बाद ही इन्हें गिरफ्तार किया गया है. जब पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने गयी तो ये लोग भागने की कोशिश भी की थी. इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version