रन फॉर पीस दाजिर्लिंग 12 जनवरी को दाजिर्लिंग में

सिलीगुड़ी: विगत दिनों गोरखालैंड आंदोलन को लेकर पब्लिक व पुलिस के बीच रिश्ते में आये मतभेद को दूर करने के लिए दाजिर्लिंग पुलिस की ओर से 12 जनवरी को ‘रन ऑर पीस दाजिर्लिंग’ नामक एक मैराथन का आयोजन किया है. उक्त बातें दाजिर्लिंग के एसपी कुणाल अग्रवाल ने कहीं. वह सोमवार को सिलीगुड़ी सर्किट हाउस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 9:27 AM

सिलीगुड़ी: विगत दिनों गोरखालैंड आंदोलन को लेकर पब्लिक व पुलिस के बीच रिश्ते में आये मतभेद को दूर करने के लिए दाजिर्लिंग पुलिस की ओर से 12 जनवरी को ‘रन ऑर पीस दाजिर्लिंग’ नामक एक मैराथन का आयोजन किया है.

उक्त बातें दाजिर्लिंग के एसपी कुणाल अग्रवाल ने कहीं. वह सोमवार को सिलीगुड़ी सर्किट हाउस में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस मैराथन में दाजिर्लिंग के बाहर के भी लोग भाग ले सकते हैं. मैराथन में भाग लेने वालों की उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष तक रखा गया हैं. इसमें भाग लेने के लिए आवेदन करने होंगे. आवेदन के लिए फार्म एक जनवरी से आठ जनवरी तक कर्सियांग, कालिंपोंग, सुकना, नक्सलबाड़ी थाना व नक्सलबाड़ी सीआइ ऑफिस में फार्म मिलेंगे.

वहीं दाजिर्लिंग से बाहर के लोगों के आवेदन करने के लिए 10 जनवरी तक का समय दिया गया हैं. आवेदन के लिए 200 रुपये शुल्क रखा गया है. श्री अग्रवाल ने कहा कि मैराथन घूम से चौरास्ता तक आयोजित होगा. उन्होंने कहा कि मैराथन में भाग लेने वाले लोगों को 11 जनवरी को दाजिर्लिंग पहुंच जाना होगा. मैराथन का उद्घाटन में राज्य के खेल मंत्री मदन मित्र, उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैराथन में पुरूष व महिला दोनों भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1.25 लाख रुपये, द्वितीय स्थान पाने वाले को 50 हजार व तृतीय स्थान पाने वाले को 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिये जायेंगे. पुरस्कार 22 जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों दिये जायेंगे. इसके साथ ही दाजिर्लिंग पुलिस द्वारा जितने भी खेल प्रतियोगिता आयोजित किये गये हैं, उनमें विजयी टीमों व खिलाड़ियों को 22 जनवरी को मुख्यमंत्री ही पुरस्कृत करेंगी. श्री अग्रवाल ने कहा कि कुछ दिनों पहले पहाड़ पर अशांति हो गयी थी.

जिसे पुलिस द्वारा शांत करने का प्रयास किया गया था. जिसे लोगों ने गलत तरीके से लिया. पुलिस के प्रति लोगों में एक तरह की नफरत होने लगी. पर ऐसी कोई बात नहीं थी. पुलिस जनता की रक्षा व भलाई के लिए ही हैं. इसको और मजबूत करने के लिए पुलिस द्वारा मैराथन का आयोजन किया जा रहा हैं. इसकों लेकर पुलिस की ओर से तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version