बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा पर तारविहीन इलाके से आतंकवादी घुस सकते हैं. इस बारे में खुफिया विभाग की ओर से चेतावनी दी गयी है. इसे देखते हुए सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहां बीएसएफ ने अपनी नजरदारी बढ़ा दी है.
खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश से हूजी नामक आतंकवादी संगठन के कुछ लोग जिले के कुमारगंज ब्लाक के सीमावर्ती इलाकों से भारत में घुसने की फिराक में है. भारत में घुस कर आतंकवादी हमला चला सकते हैं. केंद्रीय खुफिया विभाग से इस खबर के मिलते ही पुलिस व बीएसएफ पूरी तरह से सतर्क हो गयी है.
जिले के भारत व बांग्लादेश के 232 किलोमीटर सीमा इलाके में 40 किलोमीटर इलाका तारविहीन है. इन इलाकों में अवैध घुसपैठ व तस्करी आम बात है. इन इलाकों में आतंकवादियों ने डेरा डाल रखा है. वे मौका पाकर भारत में घुसने की कोशिश कर सकते हैं. बीएसएफ ने इन इलाकों में अपनी नजरदारी तेज कर दी है.