एनेक्स के दोनों कार्यालय में पुलिस ने ताला जड़ा
सिलीगुड़ी : जमीन का खरीद फरोख्त, फ्लैट बनाकर बेचने वाली चिटफंड कंपनी एनेक्स इंफ्रास्ट्रचर लिमिटेड का भी भांडा फूट चुका है. फिलहाल 24 परगना से कंपनी के महाप्रबंधक प्रसन्नजीत मजूमदार को सिलीगुड़ी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. मार्च से कंपनी में एजेंट के साथ मालिक के बीच झगड़ा चल रहा था. लेकिन सारधा ग्रुप की […]
सिलीगुड़ी : जमीन का खरीद फरोख्त, फ्लैट बनाकर बेचने वाली चिटफंड कंपनी एनेक्स इंफ्रास्ट्रचर लिमिटेड का भी भांडा फूट चुका है. फिलहाल 24 परगना से कंपनी के महाप्रबंधक प्रसन्नजीत मजूमदार को सिलीगुड़ी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
मार्च से कंपनी में एजेंट के साथ मालिक के बीच झगड़ा चल रहा था. लेकिन सारधा ग्रुप की घटना के बाद विरोध का स्वर अधिक तेज हुआ. शुक्रवार को बाघाजतीन पार्क के पास तथा प्रणामी मंदिर के पास स्थित कार्यालय को सीज किया गया है. वैसा महाप्रबंधक ने अपनी साढ़े छह करोड़ की जमीन ढाई करोड़ में बेच दिया है.
* चयनपाड़ा की जमीन बेच चुका है प्रसन्नजीत मजूमदार
* सर्वाधिक वसूली होती थी सिलीगुड़ी शाखा से