अपनी चोटी से 400 मीटर की दूरी तय करेंगे शैलेंद्र

* 28 अप्रैल को बाघ पुल पर होगा यह रोमांचक करतब* दो पहाड़ के बीच रोप वे में चोटी फंसा कर जायेंगे शैलेंद्र नाथसिलीगुड़ी : शैलेंद्र नाथ की मूंछ और उनकी चोटी विश्व प्रसिद्ध है. अपने करतब से उन्होंने गीनिज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है. 2001 में उन्होंने सबसे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

* 28 अप्रैल को बाघ पुल पर होगा यह रोमांचक करतब
* दो पहाड़ के बीच रोप वे में चोटी फंसा कर जायेंगे शैलेंद्र नाथ
सिलीगुड़ी : शैलेंद्र नाथ की मूंछ और उनकी चोटी विश्व प्रसिद्ध है. अपने करतब से उन्होंने गीनिज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है. 2001 में उन्होंने सबसे पहले अपनी मूंछ से 20 किलो का वजन उठाया. अपनी चुटिया से 100 मिटर तक मारूती वैन खिंचा. साढ़े दस टन का बस उन्होंने खिंचा.

टॉय ट्रेन को भी खिंच चुके है. जयपुर में रोपवे से 200 मिटर की दूरी तय किया था. 28 अप्रैल को अबतक का सबसे अधिक खतरनाक करतब को अंजाम देंगे. दोपहर एक बजे वे बाघपुल के दो पहाड़ के 400 मिटर की दूरी रोप वे से तय करेंगे. वें रोपवे में बैठेंगे नहीं, बल्कि अपनी चुटिया रोपवे में बांधकर लटकते हुये एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ की दूरी तय करेंगे.

Next Article

Exit mobile version