हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
मालदा: इंग्शिलबाजार थना क्षेत्र में अभियान चलाकर पुलिस ने तीन सशस्त्र अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से तीन पिस्तौल समेत 20 राउंड कारतुस बरामद किया गया. आज अपराधियों को जिला अदालत में पेश करने पर उन्हें तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शेख सिद्दीकि (28), ताजेलखान […]
मालदा: इंग्शिलबाजार थना क्षेत्र में अभियान चलाकर पुलिस ने तीन सशस्त्र अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से तीन पिस्तौल समेत 20 राउंड कारतुस बरामद किया गया. आज अपराधियों को जिला अदालत में पेश करने पर उन्हें तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शेख सिद्दीकि (28), ताजेलखान (22) व रबी शेख (42) के रूप में हुई है. सिद्दीकि व ताजेल रतुआ के बाहाराल इलाके के साहापुर गांव के रहनेवाले हैं.
रबी कालियाचक थाना के पुरातन हाटखोला इलाके का रहनेवाला है. पुलिस के अनुसार शनिवार रात को किसी मकसद को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी अमृति बस स्टैंड में इकट्ठा हुए थे. इनमें से तीनों को गिरफ्तार किया गया. जबकि बाकी फरार है.