सिलीगुड़ी: गोरखा साझा परिवार के तत्वावधान में नौ जनवरी को शालबाड़ी में गोरखा संस्कृति मेला का आयोजन किया जायेगा. जो 13 जनवरी तक चलेगा. उक्त बाते गोरखा सांझा परिवार ओर से नरवीर रसइली व नवीन मुखिया ने दी.
उन्होंने कहा कि मेले में 50 स्टॉल लगाये जायेंगे. जिसमें गोरखा संस्कृति की झलक दिखेगी. इसमें खेल ,साहित्यिक व संस्कृति सभी की झलक रहेगी. मेले में लोग स्टॉलों से समानों की खरीदारी भी कर सकते हैं. मेले का उद्घाटन उत्तर बंगाल के विकास मंत्री गौतम देव करेंगे. मेले का उद्घाटन सुबह 10.30 बजे होगा.
मेले में इंडियन आइडल कपिल थापा व डांस इंडिया डांस के सोनिया राई व ओम छेत्री आयेंगे. श्री रसइली ने कहा कि मेले का आयोजन का मुख्य उद्ेश्य गोरखा संस्कृति को लोगों के सामने दर्शाना हैं. मेले में सैकड़ों लोग के भाग लेने की संभावना है.