लिंबू ट्राइवल डेवलपमेंट काउंसिल गठन की मांग

सिलीगड़ी: ऑल इंडियां लिम्बू एसोसिएशन की दाजिर्लिंग जिला कमेटी के याकथूंग शोंग चूम्वो की ओर से सोमवार को सिलीगुड़ी में लिम्बू ट्राइवल डेवलपमेंट कांउसिल के गठन की मांग को लेकर एक विशाली रैली निकाली गयी. जिसमें दो हजार लिम्बूओं ने भाग लिया. इसके बाद अपनी मांग को लेकर याथुंग शोंग चूम्बो की ओर से एडीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2014 9:06 AM

सिलीगड़ी: ऑल इंडियां लिम्बू एसोसिएशन की दाजिर्लिंग जिला कमेटी के याकथूंग शोंग चूम्वो की ओर से सोमवार को सिलीगुड़ी में लिम्बू ट्राइवल डेवलपमेंट कांउसिल के गठन की मांग को लेकर एक विशाली रैली निकाली गयी.

जिसमें दो हजार लिम्बूओं ने भाग लिया. इसके बाद अपनी मांग को लेकर याथुंग शोंग चूम्बो की ओर से एडीएम के माध्यम से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन सौंपा गया. इस संबंध में एसोसिएशन के प्रवक्ता दिनेश ने बताया कि लिम्बू जाति विकास के मामले में बहुत ही पिछड़ा है.

कहां जाये विकास से कोसों दूर है, तो यह भी गलत नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जिस तहर लेप्चाओं को अलग काउंसिल दिया गया है. वैसे ही लिम्बूओं के लिए भी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बंगाल में लिम्बूओं को अलग कांउसिल हो. साथ ही उन्होंने कहा कि लिम्बूओं की भाषा को बंगाल के पाठ्यपुस्तक में शामिल किया जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version