आठ किलो चरस के साथ चार नेपाली गिरफ्तार

सिलीगुड़ी से हुई गिरफ्तारी सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर के प्रधान नगर में बीएसएफ कदमतला और नारकोटिक्स ब्यूरो ने शनिवार की शाम को संयुक्त रूप से छापामारी करके आठ किलोग्राम चरस जब्त की है. चरस के साथ चार नेपाली नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी नक्सलबाड़ी से लगे नेपाली इलाके कांकरभिट्टा के रहनेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 7:31 AM
सिलीगुड़ी से हुई गिरफ्तारी
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर के प्रधान नगर में बीएसएफ कदमतला और नारकोटिक्स ब्यूरो ने शनिवार की शाम को संयुक्त रूप से छापामारी करके आठ किलोग्राम चरस जब्त की है. चरस के साथ चार नेपाली नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी नक्सलबाड़ी से लगे नेपाली इलाके कांकरभिट्टा के रहनेवाले हैं. नारकोटिक्स ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि चरस को नेपाल में बने नूडल के पैकटों में छिपाया गया था.
इन पैकटों को एक निजी कूरियर कंपनी के माध्यम से हांगकांग भेजा जा रहा था, तभी नारकोटिक्स और बीएसएफ ने छापा मारकर आरोपियों को धर दबोचा. नारकोटिक्स विभाग को चरस की तस्करी के बारे में खुफिया सूत्रों से पहले ही जानकारी मिल गयी थी. नारकोटिक्स सूत्रों ने बताया कि जब्त चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 20 लाख रुपये है.

Next Article

Exit mobile version