अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा युवक गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी. चुनाव से पहले गैर-कानूनी शराब बनाने की सामग्री के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना शनिवार रात जलपाईगुड़ी के आदरपाड़ा इलाके की है. गिरफ्तार युवक का नाम विप्लव भट्टाचार्य है. विप्लव के घर से गैर कानूनी शराब बनाने के लिए रखी गयी 80 लीटर ओवरप्रूफ स्प्रिट बरामद की गयी. स्प्रिट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 6:56 AM
जलपाईगुड़ी. चुनाव से पहले गैर-कानूनी शराब बनाने की सामग्री के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना शनिवार रात जलपाईगुड़ी के आदरपाड़ा इलाके की है. गिरफ्तार युवक का नाम विप्लव भट्टाचार्य है. विप्लव के घर से गैर कानूनी शराब बनाने के लिए रखी गयी 80 लीटर ओवरप्रूफ स्प्रिट बरामद की गयी. स्प्रिट का बाजार मूल्य 30 हजार रुपये है. जलपाईगुड़ी आबकारी विभाग ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 46 (एए) का मामला दर्ज किया गया है.
आबकारी सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूत्रों से मिली एक खबर के आधार पर शनिवार रात को आबकारी विभाग ने विप्लव के घर पर छापा मारा. उसे अवैध शराब बनाने की सामग्री के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. आबकारी सूत्रों ने बताया कि इन दिनों जलपाईगुड़ी और सिलीगुड़ी इलाके में अवैध शराब के कारोबार का एक बड़ा रैकेट चल रहा है. विप्लव भी इसी से जुड़ा हुआ था.
उत्तर प्रदेश और पंजाब से शराब बनाने की स्प्रिट लेकर जो टैंकर असम जाते हैं, सिलीगुड़ी के विधान नगर इलाके में अवैध शराब के कारोबारी उन टैंकरों से स्प्रिट ले लेते हैं. इस स्प्रिट में पानी व अन्य चीजें मिलाकर वे शराब तैयार करके बाजार में बेच देते हैं. जिला आबकारी विभाग के अधीक्षक मानिक सरकार ने बताया कि इस तरह अवैध ढंग से बनायी गयी शराब का सेवन करने वालों की जान भी जा सकती है.
उन्होंने बताया कि शनिवार रात को जलपाईगुड़ी शहर के बकारगंज इलाके का निवासी सहदेव दास गैर-कानूनी शराब बनाने की सामग्री लेकर सिलीगुड़ी के विधान नगर इलाके से लाया था और उसने इसे विप्लव को दिया था. इसी के बाद विप्लव को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अगर विप्लव को अदालत दोषी पाती है, तो उसे उम्रकैद तक की सजा हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version