ग्राउंड रिपोर्टिंग: यहां तृणमूल व गोजमुमो में इंच-इंच की लड़ाई
कर्शियांग से विकास गुप्ता सिलीगुड़ी शहर से चार हजार 864 फीट ऊंचाई में बसा है कर्शियांग विधानसभा केंद्र. इस बार यहां विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृममूल कांग्रेस व उत्तर बंगाल की सबसे बड़ी मजबूत पार्टी गोरखा जनमुक्ति मोरचा के बीच इंच-इंच का मुकाबला यहां देखा जायेगा. इस विधानसभा क्षेत्र के पीबी रोड […]
कर्शियांग से विकास गुप्ता
सिलीगुड़ी शहर से चार हजार 864 फीट ऊंचाई में बसा है कर्शियांग विधानसभा केंद्र. इस बार यहां विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृममूल कांग्रेस व उत्तर बंगाल की सबसे बड़ी मजबूत पार्टी गोरखा जनमुक्ति मोरचा के बीच इंच-इंच का मुकाबला यहां देखा जायेगा. इस विधानसभा क्षेत्र के पीबी रोड के निवासी हरिमोहन क्षेत्री का कहना है कि यहां पेयजल की समस्या और सड़कों की दयनीय स्थिति के अलावा लैंसलाइड की समस्या वर्षों पुरानी है. 35 वर्ष की उम्र में अब तक दर्जनों चुनाव देख चुका हूं. प्रत्येक बार चुनाव में उम्मीदवार इन समस्याओं से छुटकारे के नाम पर वोट मांगते हैं, लेकिन पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है. लिहाजा इस बार वह अपना कीमती वोट काम करने के प्रति सीरियस उम्मीदवार को देना पसंद करेंगे.
कर्शियांग शहर से तकरीबन दो किलोमीटर दूर स्थित करबिया इलाके के निवासी सदाराम खाती ने बताया कि आज से 10 वर्ष पहले तक इलाके में बच्चों के लिए स्कूल की कमी थी. धीरे-धीरे इलाके में कई नये स्कूल बने हैं, बिजली की भी समस्या पहले से काफी कम है, लेकिन कर्शियांग में रहनेवालों के लिए पेयजल की समस्या काफी बड़ी समस्या है.
उत्तर बंगाल में कर्शियांग विधानसभा सीट में चुनाव होने में महज पांच दिन समय शेष है, इसके कारण यहां तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सांता क्षेत्री स्थानीय समस्याओं से छुटकारा दिलाने के नाम पर लोगों से वोट मांग रही हैं. वहीं गोरखा जनमुक्ति मोरचा के पिछले बार के विधायक रोहित शर्मा अपने बचे विकास कार्य को पूरा करने के लिए लोगों के बीच जाकर उन्हें फिर से विजयी बनाने का आवेदन कर रहे हैं. वहीं इन दोनों के अलावा यहां के चुनावी मैदान से गोरखा राष्ट्रीय कांग्रेस की तरफ से ध्रुव देवान व निर्दलीय उम्मीदवार अरुण कुमार घाटनी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
इस विधानसभा चुनाव में कुल वोटरों की संख्या पिछले चुनाव में एक लाख 84 हजार 686 थी. इस बार यहां चुनाव में वोटरों की संख्या दो लाख 19 हजार 165 है. इस बार देखना यह है कि जनता नये सिरे से किस उम्मीदवार पर अपना भरोसा दिखाती है.