मंत्री ने की सड़क परियोजना की शुरुआत
सिलीगुड़ी: राज्य भर में शुरू हुई सड़क निर्माण परियोजना की शुरुआत उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने आज सिलीगुड़ी महकमा परिषद के पाथेरघाटा पंचायत इलाके में किया. इस अवसर पर उन्होंने वृक्षारोपण भी किया. मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सड़क को जोड़ने की योजना शुरू की है. […]
सिलीगुड़ी: राज्य भर में शुरू हुई सड़क निर्माण परियोजना की शुरुआत उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने आज सिलीगुड़ी महकमा परिषद के पाथेरघाटा पंचायत इलाके में किया. इस अवसर पर उन्होंने वृक्षारोपण भी किया.
मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सड़क को जोड़ने की योजना शुरू की है.
उसका काम यहां भी शुरू किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 20 हजार लोगों को स्वास्थ्य बीमा परियोजना के अंतर्गत भी लाया जायेगा. शौचालय निर्माण के लिए 10 हजार रुपये भी दिये जायेंगे.