7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल समर्थक को मारी गोली, हालत गंभीर

मालदा़: तृणमूल समर्थक की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश का आरोप कांग्रेस पर लगा है़ यह घटना बुधवार की रात को कालियाचक थाना के बाखरपुर स्टैंड के निकट घटी़ घायत तृणमूल समर्थक दुलाल कविराज (35) गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया है और उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है़. […]

मालदा़: तृणमूल समर्थक की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश का आरोप कांग्रेस पर लगा है़ यह घटना बुधवार की रात को कालियाचक थाना के बाखरपुर स्टैंड के निकट घटी़ घायत तृणमूल समर्थक दुलाल कविराज (35) गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया है और उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है़.

वहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुयी है़ रात को ही ऑपरेशन कर उसके कमर से गोली निकाल दी गयी है़ डॉक्टरों का कहना है कि वह अभी भी खतरे से बाहर नहीं है़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिसे गोली लगी है पह जमीन की दलाली का काम करता है़ बुधवार की रात को जब वह घर लौट रहा था तभी कुछ बदमाशों ने उसे गोली मार दी़ घायल होकर वह जमीन पर गिर गया और जोर जोर से चीखने लगा़ उसके बाद अदमाश वहां से भाग गए़ घायल दुलाल कविराज के एक रिश्तेदार बहिमर शेख ने इस हमले के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाया है़ उसका कहना है कि कांग्रेस के लोगों ने कविराज की हत्या की कोशिश की़ वह सभी लोग तृणमूल कांग्रेस के समर्थक हैं. इसी वजह से हत्या की कोशिश की गयी है़.

कांग्रेस के लोग कविराज को कांग्रेस में शामिल होने का दबाव दे रहे थे़ नहीं मानने पर ही उसे गोली मार दी गयी़ इस मामले की शिकायत पुलिस तें दर्ज करायी गयी है़ पुलिस अधीक्षक शैयद वकार रेजा ने बताया है कि जिस ब्यक्ति को गोली मारी गयी है,उसकी स्थिति चिंताजनक बतायी गयी है़ इसके पीछे कोइ राजनीति है या नहीं,पुलिस इसकी जांच कर रही है़ पैसे के लेनदेन की वजह से भी यह घटना हो सकती है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें