वोटरों को मौसम भाया, पर कुछ जगह इवीएम ने रुलाया

जलपाईगुड़ी. रविवार को जिले भर में मौसम मतदाताओं के अनुकूल रहा. लेकिन कुछ जगहों पर इवीएम ने खलल पैदा की. जिले भर से मिली खबरों के मुताबिक, मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे के अंदर ही लगभग 11 बूथों से इवीएम खराब होने की शिकायत मिली. कुछ बूथों पर तो इवीएम को बदलकर जो इवीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2016 1:30 AM
जलपाईगुड़ी. रविवार को जिले भर में मौसम मतदाताओं के अनुकूल रहा. लेकिन कुछ जगहों पर इवीएम ने खलल पैदा की. जिले भर से मिली खबरों के मुताबिक, मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे के अंदर ही लगभग 11 बूथों से इवीएम खराब होने की शिकायत मिली. कुछ बूथों पर तो इवीएम को बदलकर जो इवीएम लगायी गयी, उसमें भी खराबी मिली. हालांकि जिला निर्वाचन कार्यालय ने पूरी तत्परता से सभी जगहों से मिली शिकायतों का निवारण किया और चालू हाल मशीनों की व्यवस्था करायी.

सुबह से ही आसमान में काले बादल छाये हुए थे. ठंडी-ठंडी हल्की हवाएं चल रही थीं. गरमी के मौसम में बदली आबोहवा ने मतदाताओं को घर से निकलने के लिए उत्साहित कर दिया. आम लोग रोज का काम-काज शुरू करने से पहले ही मतदान के लिए लाइन में लग गये. लेकिन कहीं-कहीं मशीन में आयी खराबी ने सुबह-सुबह वोट डाल लेने के मतदाताओं के इरादे पर पानी फेर दिया. जलपाईगुड़ी के 17/46, 17/47 नंबर बूथों पर इवीएम मशीन शुरू से ही खराब थी. ये बूथ बेगम फैजुन्निसा विद्यालय में स्थित थे.

बाद में जिला चुनाव कार्यालय के अधिकारियों ने इन बूथों पर पहुंच कर मशीन को बदला और मतदान चालू कराया. इस बूथ पर वोट डालने आये गौरी राय और सुदर्शन राय ने बताया कि सुबह-सुबह वोट डालने के लिए साढ़े छह बजे से ही लाइन में खड़े हैं, लेकिन इवीएम में खराबी की वजह से आठ बजे वोट डाल पाये. भला हो मौसम का कि इतनी देर तक लाइन में खड़े रहने के बावजूद किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई.


राजगंज विधानसभा क्षेत्र के 18/224 नंबर बूथ पर दो बार इवीएम बदली करना पड़ा. वहीं धूपगुड़ी के 15/95 और 15/96 नंबर बूथों पर चंद वोट ही पड़े कि मशीन जवाब दे गयी. आधा घंटा मतदान बंद रहने के बाद वोटिंग मशीन बदली गयी, तब जाकर दोबारा मतदान शुरू हुआ. जिला चुनाव कार्यालय के एक अधिकारी सुदीप मित्र ने बताया कि कुल 13 इवीएम खराब होने की सूचना आयी, जिसे उसी समय बदल दिया गया.