Advertisement
सिलीगुड़ी कॉलेज में स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा
तीन विधानसभा सीटों के इवीएम हैं बंद एक महीने तक दिन रात होगी पहरेदारी सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी कॉलेज में जिले के तीन विधानसभा केंद्र सिलीगुड़ी, माटिगाड़ा-नक्सलबाड़ी व फांसीदेवा के कुल 24 उम्मीदवारों का भाग्य बंद है. मतदान के बाद इवीएम को रखने के लिए स्ट्रांग रूम यहीं बनाया गया है़ रविवार को उत्तर बंगाल के […]
तीन विधानसभा सीटों के इवीएम हैं बंद
एक महीने तक दिन रात होगी पहरेदारी
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी कॉलेज में जिले के तीन विधानसभा केंद्र सिलीगुड़ी, माटिगाड़ा-नक्सलबाड़ी व फांसीदेवा के कुल 24 उम्मीदवारों का भाग्य बंद है. मतदान के बाद इवीएम को रखने के लिए स्ट्रांग रूम यहीं बनाया गया है़ रविवार को उत्तर बंगाल के छह जिलों में मतदान के साथ इन तीन विधानसभा सीटों पर भी मतदान संपन्न हो गया है़
इन तीन विधानसभा सीटों के कुल 765 इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (इवीएम)को रविवार की रात ही सिलीगुड़ी कॉलेज लाया गया. मतदान के ठीक एक महीने बाद 19 मई को सिलीगुड़ी कॉलेज में भी मतगणना होगी. चुनाव आयोग की ओर से स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये है. सिलीगुड़ी विधानसभा केंद्र के 238 इवीएम, माटिगाड़ा-नक्सलबाड़ी के 290 और फांसीदेवा विधानसभा के कुल 237 इवीएम सिलीगुड़ी कॉलेज में बंद है. जिलाशासक अनुराग श्रीवास्तव से मिली जानकारी के अनुसार स्ट्रांग रूम की सुरक्षा काफी कड़ी है.
केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवानों द्वारा तीन स्तरों सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. रविवार की रात से ही केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवान इसकी सुरक्षा में है एवं अगले एक महीने तक यह जवान 24 घंटे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
सिलीगुड़ी, माटिगाड़ा-नक्सलबाड़ी व फांसीदेवा विधानसभा सीट पर खड़े कुल 24 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता कर चुके हैं. सिलीगुड़ी विधानसभा सीट से कुल दस उम्मीदवार खड़े है.
इन सभी का भाग्य 1 लाख 64 हजार 948 मतदाताओं ने बंद कर दिया है. माटगाड़ी-नक्सलबाड़ी विधानसभा सीट से खड़े कुल सात उम्मीदवारों में से किसके सर पर ताज सजेगा उसका फैसला 1लाख 99 हजार 477 मतदाताओं ने किया है. इसके अतिरिक्त फांसीदेवा विधानसभा सीट से खड़े कुल सात उम्मीदवारों के जीत हार का फैसला 1 लाख 59 हजार 245 मतदाआों ने कर दिया है. सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला तो हो चुका है़ अब 19 मई को जनता के फैसले का इंतजार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement