मतदानकर्मी के साथ मारपीट

दोनों ओर से थाने में शिकायत दर्ज जलपाईगुड़ी : मतदान की ड्यूटी खत्म कर घर लौटे एक मतदान कर्मी गौड़ राय के साथ बदमाशों ने जमकर मारपीट की. घटना के बाद गौड़ राय को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौड़ राय की पत्नी ने कुछ स्थानीय बदमाशों के विरूद्ध जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 8:58 AM
दोनों ओर से थाने में शिकायत दर्ज
जलपाईगुड़ी : मतदान की ड्यूटी खत्म कर घर लौटे एक मतदान कर्मी गौड़ राय के साथ बदमाशों ने जमकर मारपीट की. घटना के बाद गौड़ राय को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौड़ राय की पत्नी ने कुछ स्थानीय बदमाशों के विरूद्ध जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. गौड़ राय का कहना है कि माकपा का समर्थक होने की वजह से तृणमूल के कुछ बदमाशों ने रात में उनके साथ मारपीट की. उनका आरोप है कि बदमाशों ने उनकी पत्नी पर भी हाथ उठाया .
मिली जानकारी के मुताबिक 52 वर्षीय गौड़ राय धुपगुड़ी विधानसभा के अंतर्गत मतदान ड्यूटी खत्म कर जलपाईगुड़ी पोलिटेक्निक कॉलेज में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के साथ सामान व कागजात जमा कराने गए. इसके बाद वे जलपाईगुड़ी शिरिसतला स्थित अपने घर लौट रहे थे. रात के करीब 11 बजे वे शिरिसतला टोटो से अपने घर पहुंचे. अचानक इलाके के कुछ तृणमूल समर्थकों ने उनको धमकी दी और कहा कि माकपा का समय समाप्त हो गया है, यह तृणमूल का राज है. इसके बाद ही उनलोगों ने मारपीट शुरू कर दी. श्री राय ने बताया कि आरोपी में से सभी को वे पहचानते हैं. वे सभी इलाके में तृणमूल समर्थक हैं. मारपीट के समय उनकी आवाज सुनकर उनकी पत्नी कविता राय व अन्य परिजन आए और उन्हें अस्पताल में भरती कराया. इसके बाद कविता राय ने कोतवाली थाने में सभी आरोपियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. कविता राय का आरोप है कि आरोपी तीनों युवक इलाके में तृणमूल समर्थक के रूप में परिचित है. वहलोग असामाजिक कार्यों के साथ भी जुड़े हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही जलपाईगुड़ी सदर विधानसभा केंद्र के कांग्रेस उम्मीदवार सुखविलास वर्मा घायल गौड़ राय का हालचाल पूछने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि तृणमूल हार के डर से बौखला गयी है , जिसकी वजह से माकपा-कांग्रेस समर्थकों पर हमला कर रही है.
जलपाईगुड़ी जिला माकपा के सचिव सलिल आचार्य ने कहा कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है़ ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन के साथ ही चुनाव आयोग से शिकायत करने की धमकी दी है.
तृणमूल नेता कल्याण चक्रवर्ती ने इस मामले में कहा है कि जिसके साथ गौड़ राय का झमेला हुआ है, वह तृणमूल का सदस्य है भी कि नहीं, पहले इसकी जानकारी लेनी होगी. यह एक परिवारिक विवाद है़ इसमें राजनीति ठीक नहीं है़ फिर भी भी पार्टी बपने स्तर पर इसकी जांच जायेगी. उन्होंने कहा कि गौड़ राय एक मतदान कर्मी हैं, उनका इस तरह किसी भी विवाद पर राजनैतिक रंग चढ़ाना उचित नहीं है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. आरोपी पक्ष की ओर से भी गौड़ राय के विरूद्ध मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version