जग्गा जासूस की शूटिंग के लिए रणवीर पहुंचे दार्जिलिंग
दार्जिलिंग. ‘बर्फी’ फिल्म की अपार सफलता के बाद रणवीर कपूर फिर ‘जग्गा जासूस’ की शूटिंग के लिए दार्जिलिंग आये हैं. बुधवार की दोपहर को बॉलिवुड स्टार रणवीर कपूर यहां पहुंचे. गुरुवार से दार्जिलिंग, मिरिक, सुकना आदि क्षेत्रों में ‘जग्गा जासुस’ की शूटिंग शुरू होने वाली है. रणवीर कपूर के होटल पहुंचते ही होटल के कर्मचारियों […]
रणवीर कपूर के होटल पहुंचते ही होटल के कर्मचारियों व अधिकारियों ने खदा पहनाकर उनका स्वागत किया. इसी दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि मैं ‘जग्गा जासूस’ फिल्म की शूटिंग के लिए आया हूं. इसे पहले मैंने दार्जिलिंग में बर्फी की शूटिंग की थी.
दार्जिलिंग सच में बहुत सुन्दर है. यहां के नजारे शानदार हैं. यहां का खाना-पीना मुझे बहुत अच्छा लगता है. और यहां के मौसम के तो क्या कहने. उन्होंने बताया कि ‘जग्गा जासूस’ एक जासूस की कहानी पर आधारित फिल्म है. इसमें मैं जग्गा की भूमिका अदा कर रहा हूं. दार्जिलिंग के एक स्कूल से मेरे किरदार की शुरुआत है. प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अनुराग बासु की इस फिल्म में रणवीर के साथ अभिनेत्री के रूप में कैटरीना कैफ हैं. दार्जिलिंग के चौरस्ता, माल रोड, सन्त पाल्स, मिरिक, सुकना जैसे स्थानों में चार दिनों तक जग्गा जासूस की शूटिंग होगी. याद रहे कि साल 2012 में अनुराग बासु के निर्देशन में बर्फी फिल्म की शूटिंग दार्जिलिंग में हुई थी. उस फिल्म में भी नायक की भूमिका रणवीर कपूर ने निभायी थी, तो नायिका की भूमिका में प्रियंका चोपड़ा थीं. बर्फी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.