बम विस्फोट से मकान की छत उड़ी, एक हिरासत में
जलपाईगुड़ी: अलीपुरद्वार के चेका इलाके में अचानक एक घर में धमाका हो गया. इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. धमाके में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि मकान की छत उड़ गयी है. धमाके की सूचना मिलते ही अलीपुरद्वार थाने से पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के […]
जलपाईगुड़ी: अलीपुरद्वार के चेका इलाके में अचानक एक घर में धमाका हो गया. इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. धमाके में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि मकान की छत उड़ गयी है.
धमाके की सूचना मिलते ही अलीपुरद्वार थाने से पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घर के अंदर कई बम छिपाकर रखे गये थे. उसी में से एक बम में विस्फोट हो गया. पुलिस ने मकान मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का अनुमान है कि कूचबिहार जिले में विधानसभा चुनाव पांच मई को होना है. इसमें गड़बड़ी फैलाने के लिए यह बम रखा गया होगा.