28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी अग्निकांड: मृतक ‘लालू’ और ‘छोटू’ की हुई पहचान

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में रविवार की देर रात भयावह अग्निकांड में जिन दो बच्चों की मौत हो गई थी उनकी पहचान कर ली गयी है. इसमें से एक बच्चे का नाम श्रवण मांझी तथा दूसरे का नाम राजू पासवान बताया गया है. हालांकि स्थानीय लोग दोनों को ‘लालू’ और ‘छोटू’के नाम से जानते थे. इन दोनों […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में रविवार की देर रात भयावह अग्निकांड में जिन दो बच्चों की मौत हो गई थी उनकी पहचान कर ली गयी है. इसमें से एक बच्चे का नाम श्रवण मांझी तथा दूसरे का नाम राजू पासवान बताया गया है. हालांकि स्थानीय लोग दोनों को ‘लालू’ और ‘छोटू’के नाम से जानते थे. इन दोनों का परिवार बिहार के मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी आ गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, परिवार वालों को दोनों बच्चों का शव सौंपने की आवश्यक तैयारी की जा रही है. यहां उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी शहर के सेवक रोड में आग से कई दुकानें जलकर राख हो गई थी.

इन्हीं दुकानों में से एक होटल में दोनों बच्चे बंद थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने के बाद बच्चे चिख-पुकार मचा रहे थे. कुछ लोगों ने होटल के गेट में लगे ताले को तोड़कर बचाने की कोशिश भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. दोनों बच्चे तड़प-तड़प कर मर गये. होटल में आने वाले लोग दोनों को ही ‘लालू’ और ‘छोटू’ के नाम से बुलाते थे. कल तक किसी को भी इन दोनों के असली नाम का पता नहीं था. यह दोनों ही राधेश्याम के होटल में काम करते थे. हर दिन ही राधेश्याम होटल बंद करने के बाद दोनों को अंदर छोड़कर बाहर से ताला लगा कर घर चला जाता था.

उसी दिन भी वह ताला बंद कर घर चला गया. गेट पर ताला बंद होने की वजह से आग लगने के बाद बच्चे बाहर नहीं भाग सके. स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इस होटल में अवैध रूप से शराब की भी बिक्री होती थी. जिस समय अग्निकांड की यह घटना घटी, उस समय होटल में शराब की काफी बोतलें रखी हुई थी. होटल में गैस सेलेंडर नहीं था उसके बाद भी आग के भयावह रूप धारण करने का मुख्य कारण शराब की मौजूदगी को ही बताया जा रहा है. पुलिस हालांकि इस मामले की भी जांच कर रही है. इस बीच, होटल मालिक राधेश्याम महतो का कोई अता-पता नहीं है.

उसके समरनगर स्थित किराये के मकान में ताला लगा हुआ है. आसपास के लोग भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे ही आग में दो बच्चों के जल कर मर जाने की जानकारी मिली, वैसे ही राधेश्याम यहां से निकल गया. उसके बाद से वह नहीं लौटा है. वह भी बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. दूसरी तरफ विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों ने उसके यथाशीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

नॉर्थ बंगाल वोलंटियरी फोरम के अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के नेतृत्व में कई स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने एसीपी पिनाकी रंजन मजूमदार से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई है. सोमनाथ चटर्जी ने कहा है कि शहर के तमाम ढावों तथा होटलों में श्रम कानून की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है.

बाल मजदूरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं उसके बाद भी पुलिस अथवा चाइल्ड वेलफेयर ऑफिसर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels