जीसीएल का नया उत्पाद बाजार में

सिलीगुड़ी: जीसीएल ने भारत के ग्राहकों के लिए कुरकुरे व स्वादिष्ट टैट-ओ पोटैटो चिप्स व पौष्टिक स्वादिष्ट मल्टीग्रेन क्रिसपेट्स व रेडी टू फ्राई स्नैक्स रेंज फट-फट की व्यापक श्रृंखला की पेशकश की है. उत्पादों के उत्तर प्रदेश व शेष उत्तरी भारत में फैलाने के बाद इसबार पूर्व भारत में इसे लांच किया गया है. उत्पाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2014 9:13 AM

सिलीगुड़ी: जीसीएल ने भारत के ग्राहकों के लिए कुरकुरे व स्वादिष्ट टैट-ओ पोटैटो चिप्स व पौष्टिक स्वादिष्ट मल्टीग्रेन क्रिसपेट्स व रेडी टू फ्राई स्नैक्स रेंज फट-फट की व्यापक श्रृंखला की पेशकश की है.

उत्पादों के उत्तर प्रदेश व शेष उत्तरी भारत में फैलाने के बाद इसबार पूर्व भारत में इसे लांच किया गया है.

उत्पाद को बेहद प्रतिस्पद्र्धी कीमतों में पेश किया गया है और यह अभी लेमन, कोरियेडर, पीनटर कर्ड मसाला, चटकीला मसला, चीज टोमैटो, पुदीना समेत 10 फ्लेवर्स में उपलब्ध है. इनकी कीमत पांच, 10, 15 व 20 रुपये है.

Next Article

Exit mobile version