‘क्यू4” एप बतायेगा कतार में मतदाताओं की संख्या

कोलकाता. ‘क्यू 4’ एप मतदाताओं की कतार के बारे में बतायेगा कि कतार कितनी लंबी है. दक्षिण कोलकाता के सभी चार निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता एक मोबाइल एप की मदद से अपनी सुविधा के हिसाब से अपने मतदान बूथों पर जा सकते हैं. यह एप कतार में खड़े मतदाताओं की संख्या बतायेगा. दक्षिण कोलकाता की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2016 1:17 AM
कोलकाता. ‘क्यू 4’ एप मतदाताओं की कतार के बारे में बतायेगा कि कतार कितनी लंबी है. दक्षिण कोलकाता के सभी चार निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता एक मोबाइल एप की मदद से अपनी सुविधा के हिसाब से अपने मतदान बूथों पर जा सकते हैं. यह एप कतार में खड़े मतदाताओं की संख्या बतायेगा.

दक्षिण कोलकाता की जिला निर्वाचन अधिकारी स्मिता पांडेय ने कहा कि हमने चुनाव कर्मियों से हर 40 मिनट पर हमें कतारों का नया आंकड़ा देने को कहा है.

आंकड़ा मिलने के साथ ही हम उसे अपलोड करते रहेंगे ताकि हर कोई मोबाइल एप पर उसे देख सके. मतदाताओं को इसके लिए गूगल प्लेस्टोर से ऐप डाउनलोड कर वहां मतदाता फोटो पहचान पत्र (एपिक) का ब्यौरा डालना होगा, जिससे उन्हेें किसी भी समय कतार में खड़े लोगों की संख्या का अनुमान लग जायेगा. अधिकारियों ने कहा कि इसके पीछे हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मतदाता लंबी कतारों के कारण वापस न चले जायें. जो लोग एप का इस्तेमाल नहीं करते हों, वे अपनी एपिक संख्या 7022192666 पर एसएमएस कर कतार से संबंधित सूचना हासिल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version