मालदा में बम बनाते समय धमाका, चार लोगों की मौत

मालदा. बम बनाते समय अचानक विस्फोट होने से तृणमूल पंचायत सदस्य सहित चार लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में और भी तीन तृणमूल कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं. तीनों घायल मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाजरत हैं. यह घटना वैष्णव नगर थाना अंतर्गत कुम्भीरा ग्राम पंचायत के जौनपुर गांव में घटी है. बम फटने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 8:17 AM
मालदा. बम बनाते समय अचानक विस्फोट होने से तृणमूल पंचायत सदस्य सहित चार लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में और भी तीन तृणमूल कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं. तीनों घायल मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाजरत हैं. यह घटना वैष्णव नगर थाना अंतर्गत कुम्भीरा ग्राम पंचायत के जौनपुर गांव में घटी है. बम फटने से मरने वालों के चिथड़े उड़ गये. पुलिस के अनुसार, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. जिस घर में बम तैयार किया जा रहा था, उसके मकान मालिक का अब तक कुछ पता नहीं चला है. वैष्णवनगर थाने की पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मरने वालों में कुम्भीरा ग्राम पंचायत के तृणमूल सदस्य कलाम शेख(45) सहित इजराइल शेख(28), सुकु शेख(30) व सिमू शेख(28) का नाम शामिल है. इस घटना में सद्दाम हुसैन(29), आलम शेख(26) व अन्य एक जख्मी हो गये हैं.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात जौनपुर गांव के निवासी गयासु शेख के खाली घर में 10 से 12 लोग बम बना रहे थे. इसी दौरान एक बम में धमाका हो गया. उसके बाद एक पर एक बम फटने लगे. आधी रात को लगातार बम फटने से पूरा गांव दहल उठा.
घटना में मारे गये पंचायत सदस्य कलाम शेखका भतीजा सोहेल राणा ने कहा कि मतदान से कुछ दिन पहले कांग्रेस के बदमाशों ने कई बार हमला किया था. कांग्रेसियों को जवाब देने के लिये बम तैयार किया जा रहा था.
कांग्रेस पर लगाया आरोप
ईधर, तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोयाज्जम हुसैन ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. पार्टी स्तर पर इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. घटना के पीछे कांग्रेस के बदमाशों का हाथ है.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक: जिला पुलिस अधीक्षक सैयद वकार रजा ने बताया कि बम फटने से चार लोगों की मौत हुई है. तीन लोग घायल भी हुए हैं. मरने वालों में तृणमूल का एक पंचायत सदस्य भी शामिल है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. स्थानीय गयास शेख नामक एक व्यक्ति को घर में बम बनाने का काम चल रहा था. घटना के बाद से वह फरार है.

Next Article

Exit mobile version