नील्ज फैशन वर्ल्ड की वेबसाइट लांच
सिलीगुड़ी़ : वर्तमान में महिलायें किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नही हैं. हर क्षेत्र में महिलाओ ने अपने परिश्रम और कौशल के दम पर एक नया रूतबा हासिल किया है़ चाहे वह घर गृहस्थी हो या व्यावसायिक क्षेत्र, महिलाओं ने महारथ हासिल की है और अपनी पहचान बनायी है़ इसी क्रम में आज […]
सिलीगुड़ी़ : वर्तमान में महिलायें किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नही हैं. हर क्षेत्र में महिलाओ ने अपने परिश्रम और कौशल के दम पर एक नया रूतबा हासिल किया है़ चाहे वह घर गृहस्थी हो या व्यावसायिक क्षेत्र, महिलाओं ने महारथ हासिल की है और अपनी पहचान बनायी है़ इसी क्रम में आज की वर्तमान पीढ़ी के ऑनलाइन शॉपिंग कल्चर को ध्यान में रखते हुए सिलीगुड़ी की नीलम राठी ने ‘नील्ज फैशन वर्ल्ड’ की शुरूआत की है़ सिलीगुड़ी का यह पहला ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल है़ मंगलवार को इसकी वेबसाइट लांच कर दी गयी़.
इस वेबसाइट से डिजाइनर सलवार सूट, साड़ियां, लंहंगा, गाउन, बेडशीट, तौलिए आदि की खरीददारी घर बैठै की जा सकेगी़ इस वेबसाइट की प्रमुख नीलम राठी ने बताया कि आज का युग इंटरनेट और ऑनलाइन का है़ इसलिये इस वेबसाइट को बनाया गया है़ उन्होंने कहा कि फैशन की दुनिया में हमने अच्छा संग्रह प्रस्तुत किया है एवं उचित मूल्य के साथ गुणवक्ता पर भी विशेष ध्यान दिया है़ यहां पार्टी वेयर के साथ साथ डेली वेयर भी उपलब्ध है़ नील्ज का संग्रह उन लोगों से प्रेरित है जो लेटेस्ट फैशन के साथ-साथ किफायती दाम और की इच्छा रखते हैं.
उन्होनें बताया कि ऑनलाइन खदीदारी करने के पश्चात डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया जा सकता है़ उसके बाद कोरियर से ग्राहकों को उनका माल पहुंचा दिया जाता है़ नीलम राठी ने आबे बताया कि आगामी दिनों में नील्ज फैशन वर्ल्ड से कई अन्य सामग्रियों की भी बिक्री की जायेगी़ इसके अलावा हमारी भावी योजना जल्द ही मोबाइल एप्प तैयार करने की है़