सिलीगुड़ी: दिल्ली पब्लिक स्कूल सिलीगुड़ी में आयोजित 9वां सुरेन्द्र अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के शुक्रवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में एचबी विद्यापीठ ने दिल्ली पब्लिक स्कूल को 9 विकेट से हरा कर विनर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
विनर ट्रॉफी सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर जगमोहन ने दिया. वहीं रनर ट्रॉफी विद्या भारती फाउंडेशन के अध्यक्ष राम विलास अग्रवाल ने दिया. वहीं बेस्ट बैटसमैन का खिताब दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रताप घटक को मिला. बेस्ट बॉलर रॉयल एकेडमी के संदीप सरकार, बेस्ट विकेट कीपर डीएवी के सैकत बनर्जी को दिया गया. वहीं बेस्ट फिल्डर का खिताब जर्मल्स एकेडमी के वरूण कुमार तिवारी को मिला.
मैन ऑफ दि टूर्नामेंट रॉयल एकेडमी के रोहित अग्रवाल को दिया गया. टूर्नामेंट के साथ ही दिल्ली पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय सुरेन्द्र अग्रवाल की याद में स्कूल में ही रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 102 यूनिट रक्तसंग्रह किया गया. जो नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के ब्लड बैंक को दिया गया. इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के पीआरओ वाइस चेयरमैन कमलेश अग्रवाल, डायरेक्टर शरद अग्रवाल, सिन्गधा अग्रवाल के अलावा और भी कई लोग वहां पर उपस्थित थे.