सपनों का घर लेकर आया है ‘उत्तरा’ टाउनशिप : रुद्र चटर्जी

सिलीगुड़ी. उत्तरायण टाउनशिप के बाद अब सिलीगुड़ी में ‘उत्तरा’ टाउनशिप लेकर आयी है रीयल एस्टेट कंपनी लक्ष्मी पोर्टफोलियो लिमिटेड. कंपनी के निदेशक रुद्र चटर्जी का कहना है कि यह प्रोजेक्ट सपनों का घर लेकर आया है. रविवार को वह सिलीगुड़ी के नजदीक बागडोगरा के गोसाईंपुर स्थित एशियन हाइवे (एस-02) के किनारे 128 एकड़ जमीन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 2:32 AM

सिलीगुड़ी. उत्तरायण टाउनशिप के बाद अब सिलीगुड़ी में ‘उत्तरा’ टाउनशिप लेकर आयी है रीयल एस्टेट कंपनी लक्ष्मी पोर्टफोलियो लिमिटेड. कंपनी के निदेशक रुद्र चटर्जी का कहना है कि यह प्रोजेक्ट सपनों का घर लेकर आया है. रविवार को वह सिलीगुड़ी के नजदीक बागडोगरा के गोसाईंपुर स्थित एशियन हाइवे (एस-02) के किनारे 128 एकड़ जमीन पर बन रहे प्रोजेक्ट की लांचिंग पर बोल रहे थे.

इससे पहले श्री चटर्जी व कंपनी के एक अन्य निदेशक सुजीत पोद्दार ने संयुक्त रूप से प्रोजेक्ट को लांच किया. समारोह के बाद आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री चटर्जी व श्री पोद्दार ने कहा कि कुल 128 एकड़ के इस भू-खंड पर कई चरणों में ‘उत्तरा’ को आधुनिक टाउनशिप के रूप में बनाया जायेगा. पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. इसमें कुल 137 प्लॉट बनाये गये थे, इन सभी प्लॉटों की बिक्री हो चुकी है. अब दूसरे चरण का काम शुरू हो चुका है. यहां तीन कट्ठा, चार कट्ठा, छह कट्ठा व आठ कट्ठा के प्लॉटों की बिक्री की जा रही है.

जल्द ही यहां अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त मॉर्डन फ्लैट भी बनाये जायेंगे. दूसरे चरण का काम पूरा होते ही फ्लैटों की बुकिंग आरंभ कर दी जायेगी. यहां फ्लैटों के साथ-साथ शॉपिंग मॉल, हॉस्पिटल, स्कूल, स्वीमिंग पूल, पार्क, जिम, योगा हॉल, बच्चों के खेलने का मैदान आदि सभी सुख-सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा. इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी का फाइनेंसिंग के लिए बंधन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के साथ करार हुआ है. समारोह में कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर हेमंत कलिता, सेवानिवृत्त कर्नल दीपंकर धर, कस्टमर केयर एक्जक्यूटिव सुनंदिता गुहो व अन्य अधिकारी-कर्मचारियों मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version