19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल को मिले विशेष पैकेज : वरुण

क्या कहा – मेरे नाम के आगे गांधी नहीं होता, तो यहां मंच पर खड़ा नहीं होता – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बड़ी आशा थी, लेकिन आशा के विपरीत निकलीं – हम लड़ेंगे और 10 सीट तो जरूर बंगाल से जीतेंगे सिलीगुड़ी : मंचों पर चढ़कर हमलोग बड़ी-बड़ी बात करते हैं. लेकिन ऐसी बात से […]

क्या कहा

– मेरे नाम के आगे गांधी नहीं होता, तो यहां मंच पर खड़ा नहीं होता

– मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बड़ी आशा थी, लेकिन आशा के विपरीत निकलीं

– हम लड़ेंगे और 10 सीट तो जरूर बंगाल से जीतेंगे

सिलीगुड़ी : मंचों पर चढ़कर हमलोग बड़ी-बड़ी बात करते हैं. लेकिन ऐसी बात से आम आदमी को कोई फायदा नहीं. जब इस ठंड में उसके बदन पर कपड़े नहीं. महानंदा सूखी है. इंसानियत और मानवता सूखी है. तो बड़ी-बड़ी बातों से क्या फायदा? मेरे नाम के आगे यदि ‘गांधी’ सरनेम नहीं होता, तो इस कार्यक्रम के लिए कहीं पर मैं पोस्टर चिपकाता फिरता.

इस देश में मैंने देखा है क्रिकेटर का बेटा क्रिकेटर,नेता का बेटा नेता और गरीब का बेटा-गरीब ही बनता है. हमें गरीब के लिए राजनीति करनी है. उसे उनका हक दिलाना है. उसे समृद्ध करना है. अंतिम आदमी सुखी और संपन्न हो, तभी देश का विकास हो सकता है. पश्चिम बंगाल में उत्तर बंगाल के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है.

वह पिछड़ा है. भाजपा उत्तर बंगाल के लिए स्पेशल पैकेज की मांग के लिए आंदोलन करेगी. लोकसभा चुनाव में राज्य की 42 सीटों में कम से कम 10 सीट तो भाजपा हासिल करेगी ही. यह कहना है सांसद व पश्चिम बंगाल के पर्यवेक्षक वरुण गांधी का. वह शनिवार को बाघाजतीन पार्क में बंगाल स्वाभिमान समावेश को संबोधित कर रहें थे.

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा, महासचिव विश्व प्रिय चौधरी,नंदन दास, बापी पाल सहित पार्टी के कई नेता उपस्थित थे. गौरतलब है कि वरुण गांधी 18 दिसंबर को खराब मौसम के कारण उपस्थित नहीं हो पाये थे. वरुण गांधी को सुनने के लिए उत्तर बंगाल के विभिन्न कोनों से हजारों की संख्या में लोग बाघाजतीन पार्क में उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री ने बंगाल में प्रतिहिंसा की राजनीति की : वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर व्यंग्य करते हुए कहा कि वाम मोरचा के 34 साल की हिंसक राजनीति से बंगाल त्रस्त था. ममता बनर्जी से बड़ी आशा थी कि वह राजनीति का नया अध्याय लिखेंगी. बंगाल की जनता के बुरे दिन दूर होंगे. लेकिन वह पिछले दो साल से बंगाल में ‘प्रतिहिंसा की राजनीति’ कर रही है.

बंगाल में विरोधियों व विपक्षियों को डराया-धमकाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से यह आशा नहीं थी. मुझे दुख हुआ.

अमीर पर दो प्रतिशत कर से देश का चेहरा बदलेगा : आम आदमी के हक में बोलते हुए वरुण गांधी ने कहा कि यदि अमीरों पर मात्र दो फीसदी टैक्स लगाया जाता है, तो बेरोजगार नौजवानों के पॉकेट में बिना ब्याज के हम पांच लाख का लोन दे सकते है. हम चाहते है उत्तर बंगाल के हर हाथ में काम हो. हर घर से एक लघु उद्योग खुले.

पुलिस और थाना सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है : वरुण गांधी ने कहा कि पुलिस, थाना और प्रशासन सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी है. इसपर काबू पाने की जरूरत है. अब ये सेवा देने वाली संस्था नहीं रह गयी हैं. कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से कांग्रेस से जनता त्रस्त है.

इसलिए इस हाथ को इस बार पूरी तरह बाय-बाय कह देना है. प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि बंगाल बलात्कार में चैंपियन है. पहले वह शिक्षा के क्षेत्र में सिरमौर था, अब शिक्षा की बुरी अवस्था है. नाटककार के हाथ में शिक्षण संस्थान होने से इसका क्या हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें