पड़ोसन विवाहिता के साथ बदसलूकी का मामला, कांग्रेस नेता जतन साहा की मुश्किले बढ़ीं

सिलीगुड़ी. पड़ोसन विवाहिता के साथ बदसलूकी के मामले में सिलीगुड़ी के 25 नंबर वार्ड की पार्षद सीमा साहा के पति व कांग्रेस नेता जयंत साहा उर्फ जतन दा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है.उनकी मुश्किलें और बढ़ गयी है़ पीड़िता डालिया राय (साहा) द्वारा 19 अप्रैल की रात को सिलीगुड़ी थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 2:42 AM

सिलीगुड़ी. पड़ोसन विवाहिता के साथ बदसलूकी के मामले में सिलीगुड़ी के 25 नंबर वार्ड की पार्षद सीमा साहा के पति व कांग्रेस नेता जयंत साहा उर्फ जतन दा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है.उनकी मुश्किलें और बढ़ गयी है़ पीड़िता डालिया राय (साहा) द्वारा 19 अप्रैल की रात को सिलीगुड़ी थाना में नामजद एफआइआर दायर कराने के बाद से ही आरोपी जतन साहा अंडरग्राउंड हैं.

पुलिस भी उन्हें अब-तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इस बीच जतन साहा ने ही दार्जिलिंग जिला कोर्ट से दो बार अग्रिम जमानत लेने की कोशिश की. कोर्ट ने दोनों बार ही जमानत याचिका खारिज कर दी. अंतिम सुनवाई सात मई यानी शनिवार को हुई. इस दौरान न्यायाधीश ने बचाव पक्ष की ओर से ठोस सबूत पेश न किये जाने पर जतन साहा की जमानत याचिका सिरे से खारिज कर दी.

साथ ही अब-तक आरोपी नेता को गिरफ्तार न किये जाने को लेकर पुलिस को कोर्ट ने फटकार लगायी. साथ ही कोर्ट ने आरोपी जतन साहा को जल्द गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश दिया. सिलीगुड़ी 25 नंबर वार्ड के कांग्रेस कमेटी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिला कोर्ट से जमानत न मिलने पर जतन अब हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का मूड बना रहे हैं. हालांकि इसे लेकर जतन से बातचीत नहीं हो सकी है. उनका मोबाइल फोन बंद है और उनकी पत्नी सीमा साहा से संपर्क करने पर उनके मोबाइल फोन में फूल रिंग होने पर भी संपर्क नहीं किया जा सका. वहीं, पीड़िता डालिया के समर्थन में वार्डवासी एक हो गये हैं और जतन साहा की जल्द गिरफ्तारी की मांग में 25 नंबर वार्ड नागरिक मंच के बैनरतले स्थानीय चिल्ड्रेन पार्क के पास बीते 15-17 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पीड़िता का आरोप है कि जतन साहा की उसपर बीते एक-डेढ़ वर्ष से ही बुरी नजर थी. अनजान व सुनसान जगहों पर चलने या फिर माटीगाड़ा के खपरैल स्थित बरसाना के उनके निजी फ्लैट में चलकर मौज-मस्ती करने का बराबर कुप्रस्ताव देते रहते थे. वह इस तरह का प्रस्ताव व अश्लील मैसेज सोशल नेटवर्किंग साइटों के मार्फत भी देने लगे. उनके प्रस्ताव को बार-बार ठुकराने पर उन्होंने 19 अप्रैल को सारी हदें पार कर दी.

दिनदहाड़े राह चलते जबरन खींचकर अपनी कार में बैठाने की कोशिश की और उसके साथ बदसलूकी की. डालिया का आरोप है कि उस दिन भी जतन साहा उसे अपनी कार में बैठाकर कहीं घूमने-फिरने और मौज-मस्ती करके आने का कुप्रस्ताव दे रहे थे. दूसरी ओर, इस मामले में पुलिस का कहना है कि जतन साहा फिलहाल फरार है. संभावित ठिकानों पर पुलिस नजर गड़ाये हुए है. आरोपी जतन साहा जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.

Next Article

Exit mobile version