इंडियन ऑयल एथलेटिक मीट संपन्न
सिलीगुड़ी : 62 वां इंडियम ऑयल एथलेटिक मीट 2013-14 रविवार को सम्पन्न हो गया. दो दिवसीय एथलेटिक मीट में सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी-अपनी प्रतिभा दिखायी. एथलेटिक मीट का आयोजन कि कंचनजंघा स्टेडियम में किया गया था. एथलेटिक मीट में सिलीगुड़ी सब डिवीजन के 22 क्लबों के 107 प्रतियोगिओं ने भाग लिया. एथलेटिक […]
सिलीगुड़ी : 62 वां इंडियम ऑयल एथलेटिक मीट 2013-14 रविवार को सम्पन्न हो गया. दो दिवसीय एथलेटिक मीट में सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी-अपनी प्रतिभा दिखायी.
एथलेटिक मीट का आयोजन कि कंचनजंघा स्टेडियम में किया गया था. एथलेटिक मीट में सिलीगुड़ी सब डिवीजन के 22 क्लबों के 107 प्रतियोगिओं ने भाग लिया. एथलेटिक मीट में विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया.