सीमा से लाखों के पशु जब्त
सिलीगुड़ी: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने इस सप्ताह करीब सात लाख 29 हजार रुपये मूल्य के पशु जब्त किये हैं. इन पशुओं की तस्करी की जा रही थी़ इसके अलावा भारत-नेपाल सीमा पर अन्य अवैध सामग्री भी जब्त की गयी है. एसएसबी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार खोरीबाड़ी के गणेशखोला बीओपी के अधीन कई […]
सिलीगुड़ी: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने इस सप्ताह करीब सात लाख 29 हजार रुपये मूल्य के पशु जब्त किये हैं. इन पशुओं की तस्करी की जा रही थी़ इसके अलावा भारत-नेपाल सीमा पर अन्य अवैध सामग्री भी जब्त की गयी है. एसएसबी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार खोरीबाड़ी के गणेशखोला बीओपी के अधीन कई पशु जब्त किये गये.
इन पशुओं को तस्करी के जरिये नेपाल से भारत लाया जा रहा था़ इसके अलवा पानीटंकी सीमा पर तैनात जवानों ने सीमा पर 13 हजार रुपये मूल्य की विदेशी सामग्री भी जब्त की है. इन मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है़ एसएसबी के एपीओ एके विक्सन ने बताया कि जवान सीमा पर कड़ी पहरेदारी कर रहे हैं और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी़