चुनाव आयोग ने जारी किये दिशा-निर्देश

मतगणना केंद्र पर मोबाइल पर रहेगी रोक मालदा : मतगणना के दिन 19 मई को सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक मालदा-मानिकचक राज्य सड़क प्रशासन के नियंत्रण में रहेगी. पोलिटेक्निक कॉलेज के सामने से होकर यातायात बंद रहेगा. यह जानकारी जिला शासक शरद द्विवेदी ने दी. पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 7:59 AM
मतगणना केंद्र पर मोबाइल पर रहेगी रोक
मालदा : मतगणना के दिन 19 मई को सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक मालदा-मानिकचक राज्य सड़क प्रशासन के नियंत्रण में रहेगी. पोलिटेक्निक कॉलेज के सामने से होकर यातायात बंद रहेगा. यह जानकारी जिला शासक शरद द्विवेदी ने दी. पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री द्विवेदी ने बताया कि दोपहर के एक बजे तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे.
मालदा जिले में दो स्थानों पर मतगणना होनी है. सदर महकमा के आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना मालदा पोलिटेक्निक कॉलेज में और चांचल महकमा के चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना चांचल स्थित सिद्धेश्वरी उच्च विद्यालय में होगी. मतगणना केंद्र पर मोबाइल फोन पूरी तरह से वर्जित रहेगा. केंद्र के भीतर मोबाइल का उपयोग केवल पर्यवेक्षक ही कर सकेंगे. उम्मीदवारों को मोबाइल रहने की अनुमति है, लेकिन वे इससे बात नहीं कर पायेंगे.
मोबाइल पर रोक का यह निर्देश मीडिया पर भी लागू है. मतगणना केंद्र के भीतर कोई पत्रकार मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा. मीडिया के लिये मीडिया सेंटर की बनाया गया है जिसमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं होंगी.
मतगणना केंद्र की सुरक्षा के लिए त्रि-स्तरीय इंतजामात किये गये हैं. पहला प्रवेश द्वार केंद्र से एक सौ मीटर की दूरी पर रहेगा. दोनों मतगणना केद्रों पर पांच-पांच सौ कर्मियों को नियुक्त कर दिया गया है. गुरुवार सुबह आठ बजे से पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके आधे घंटे बाद इवीएम के वोटों की गणना होगी. प्रत्येक राउंड का परिणाम घोषित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version